ETV Bharat / state

अब इंदौर नगर निगम की तर्ज पर कचरा संग्रहण करेगा जयपुर निगम - Jaipur Municipal Corporation Garbage Collection

जयपुर नगर निगम  इंदौर नगर निगम की तर्ज पर पूरे शहर से कचरा संग्रहण करने की तैयारी में है. वहीं,  मेयर विष्णु लाटा ने बताया कि 50 हूपर के ऑर्डर दिए जा चुके हैं.

Jaipur Municipal Corporation, Jaipur BVG Company, Jaipur Municipal Corporation Garbage Collection, Jaipur News जयपुर नगर निगम, जयपुर बीवीजी कंपनी , जयपुर नगर निगम कचरा संग्रहण , जयपुर की खबर
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 6:40 PM IST

जयपुर .इंदौर नगर निगम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम अपने स्तर पर पूरे शहर से घर-घर कचरा संग्रहण करने की तैयारी में है. इंदौर बीते 3 सालों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण अपने स्तर पर कर रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि बीते दिनों नगर निगम की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में बीवीजी कंपनी से विद्याधर नगर, आमेर और हवा महल पश्चिम जोन के 25 वार्ड का काम लेने की बात की गई थी.

इंदौर नगर निगम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम करेगा कचरा संग्रहण

इस व्यवस्था को बनाने में सबसे बड़ी चुनौती संसाधनों की कमी थी. ऐसे में निगम की ओर से 100 हूपर, जेसीबी, डंपर और अन्य संसाधनों में जेटिंग मशीन, सकर मशीन खरीद कर गैराज शाखा को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया था. निगम 1 जुलाई से 25 वार्ड का काम अपने हाथ में लेने वाला था, लेकिन अब तक निगम की ओर से ये कार्रवाई महज टेंडर तक अटकी हुई है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में किराए के बहाने कार ले भागने वाला युवक गिरफ्तार

इस संबंध में मेयर विष्णु लाटा ने बताया कि 50 हूपर के ऑर्डर दिए जा चुके हैं. वहीं बीवीजी कंपनी से 1 फेज के काम को वापस लेने के सवाल पर उन्होंने नोटिस दिए जाने, और जल्द बैठक कर निर्णय लेने की बात कही. वहीं निगम कमिश्नर ने भी बताया कि हूपर खरीदने का प्रोसेस चल रहा है. साथ ही टेंडर कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में अतिरिक्त संसाधन के लिए स्मार्ट सिटी को भी प्रस्ताव दिया हुआ है. आगामी 1 महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

आपको बता दें कि जयपुर नगर निगम पूरे शहर की सफाई व्यवस्था अपने हाथ में हो पहले भी कहा था. जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से होनी थी. वहीं इस व्यवस्था के लिए निगम 100 हूपर, जेटिंग मशीन और सकर मशीन भी खरीदने वाला था.

जयपुर .इंदौर नगर निगम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम अपने स्तर पर पूरे शहर से घर-घर कचरा संग्रहण करने की तैयारी में है. इंदौर बीते 3 सालों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण अपने स्तर पर कर रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि बीते दिनों नगर निगम की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में बीवीजी कंपनी से विद्याधर नगर, आमेर और हवा महल पश्चिम जोन के 25 वार्ड का काम लेने की बात की गई थी.

इंदौर नगर निगम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम करेगा कचरा संग्रहण

इस व्यवस्था को बनाने में सबसे बड़ी चुनौती संसाधनों की कमी थी. ऐसे में निगम की ओर से 100 हूपर, जेसीबी, डंपर और अन्य संसाधनों में जेटिंग मशीन, सकर मशीन खरीद कर गैराज शाखा को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया था. निगम 1 जुलाई से 25 वार्ड का काम अपने हाथ में लेने वाला था, लेकिन अब तक निगम की ओर से ये कार्रवाई महज टेंडर तक अटकी हुई है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में किराए के बहाने कार ले भागने वाला युवक गिरफ्तार

इस संबंध में मेयर विष्णु लाटा ने बताया कि 50 हूपर के ऑर्डर दिए जा चुके हैं. वहीं बीवीजी कंपनी से 1 फेज के काम को वापस लेने के सवाल पर उन्होंने नोटिस दिए जाने, और जल्द बैठक कर निर्णय लेने की बात कही. वहीं निगम कमिश्नर ने भी बताया कि हूपर खरीदने का प्रोसेस चल रहा है. साथ ही टेंडर कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में अतिरिक्त संसाधन के लिए स्मार्ट सिटी को भी प्रस्ताव दिया हुआ है. आगामी 1 महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

आपको बता दें कि जयपुर नगर निगम पूरे शहर की सफाई व्यवस्था अपने हाथ में हो पहले भी कहा था. जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से होनी थी. वहीं इस व्यवस्था के लिए निगम 100 हूपर, जेटिंग मशीन और सकर मशीन भी खरीदने वाला था.

Intro:जयपुर - नगर निगम पूरे शहर की सफाई व्यवस्था अपने हाथ में। लेने का मन बना चुका है। इसकी शुरुआत 1 जुलाई से होनी थी इसके लिए निगम 100 हूपर, जेटिंग मशीन और सकर मशीन भी खरीदने वाला था। लेकिन अब तक ना तो बीवीजी कंपनी से 1 फेज का काम वापस लिया गया। और ना ही संसाधनों की खरीद की गई।


Body:इंदौर नगर निगम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम अपने स्तर पर पूरे शहर से घर-घर कचरा संग्रहण करने की तैयारी में है। इंदौर बीते 3 सालों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण अपने स्तर पर कर रहा है। और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि बीते दिनों नगर निगम की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में बीवीजी कंपनी से विद्याधर नगर, आमेर और हवा महल पश्चिम जोन के 25 वार्ड का काम लेने की बात की गई थी। इस व्यवस्था को बनाने में सबसे बड़ी चुनौती संसाधनों की कमी थी। ऐसे में निगम की ओर से 100 हूपर, जेसीबी, डंपर और अन्य संसाधनों में जेटिंग मशीन, सकर मशीन खरीद कर गैराज शाखा को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया था। निगम 1 जुलाई से 25 वार्ड का काम अपने हाथ में लेने वाला था। लेकिन अब तक निगम की ओर से ये कार्रवाई महज टेंडर तक अटकी हुई है। इस संबंध में मेयर विष्णु लाटा ने बताया कि 50 हूपर के ऑर्डर दिए जा चुके हैं। और स्मार्ट सिटी से भी बात की जा रही है। वहीं बीवीजी कंपनी से 1 फेज के काम को वापस लेने के सवाल पर उन्होंने नोटिस दिए जाने, और जल्द बैठक कर निर्णय लेने की बात कही।
बाईट - विष्णु लाटा, मेयर

उधर, निगम कमिश्नर ने भी बताया कि हूपर खरीदने की प्रोसेस चल रही है। टेंडर कर दिए हैं। जल्द टेंडर खोले जाएंगे। इस संबंध में आर्थिक संसाधन के लिए स्मार्ट सिटी को भी प्रस्ताव दिया हुआ है। और आगामी 1 महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बाईट - विजयपाल सिंह, कमिश्नर, नगर निगम


Conclusion:मेयर से लेकर कमिश्नर तक एक बार फिर हूपर खरीदने और काम अपने हाथ में लेने का दावा किया गया। लेकिन सवाल ये उठता है कि जब निगम के पास संसाधन मौजूद ही नहीं थे। और इन्हें खरीदने में इतना वक्त लगने वाला था, तो 70 दिन पहले निगम स्तर पर कचरा संग्रहण करने का दावा ही क्यों किया गया था।
Last Updated : Sep 9, 2019, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.