जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के पांच मुकाबले राजधानी जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम (SMS) में भी खेले जाएंगे. चार साल बाद जयपुर में होने वाले इन मुकाबलों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ होटल और टूरिस्म व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी खासा उत्साह है. माना जा रहा है कि आईपीएल के मुकाबलों के दौरान लगभग 100 करोड़ का कारोबार होगा.
ये भी पढ़ेंः Jaipur IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए खास है होम ग्राउंड, SMS में मेजबानों ने जीते हैं 47 में से 32 मैच
6 से 7 हजार कमरे बुक होने का अनुमानः चार साल बाद राजधानी जयपुर में आईपीएल की वापसी होने जा रही है. ऐसे में होटल व्यवसायियों की भी अपेक्षाएं बढ़ी हैं. जब भी जयपुर में आईपीएल के मैच होते हैं, तब होटल व्यवसाय में 20 से 30% तक का इजाफा होता है. जयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र लुनिवाल ने बताया कि कोरोना की वजह से जो होटल व्यवसाय को हानि हुई थी, उस नुकसान की काफी हद तक भरपाई हो पाएगी. उन्होंने कहा कि आईपीएल होने से न सिर्फ होटल इंडस्ट्री बल्कि टूरिज्म ट्रैवल इंडस्ट्री को भी लाभ मिलता है. उन्होंने बताया कि आज हर यंगस्टर क्रिकेट की तरफ झुक रहा है. ऐसे में राजधानी के अलावा प्रदेश के दूसरे हिस्सों से भी लोग जयपुर आएंगे और ठहरने के लिए कहीं न कहीं होटल्स का ही रुख करेंगे. लगभग 6 हजार से 7 हजार कमरे होटल्स में बुक किए जाएंगे. इससे करीब 60 से 70 करोड़ का व्यवसाय होगा. इसके अलावा 50 से 70 करोड़ का मुनाफा टूरिज्म व्यवसाय को भी होगा.
स्पेशल बुफे पैकेज भी रखा गयाः होटल एसोसिएशन के राकेश टांक ने बताया कि आईपीएल की देश-विदेश में काफी ख्याति है. ऐसे में जयपुर में जब मुकाबला होगा, तो देशी-विदेशी टूरिस्ट यहां आकर मैच देखेगा. जिन क्रिकेट प्रेमियों को मैच का टिकट नहीं मिलेगा उनको स्टेडियम सा वातावरण उपलब्ध कराने के लिए बड़े टीवी और प्रोजेक्टर लगाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही स्पेशल बुफे पैकेज भी रखा गया है. आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को घरेलू मैदान में खेलने का हमेशा से फायदा मिलता आया है. घरेलू दर्शकों के उत्साहवर्धन करने से खिलाड़ियों को बूस्ट अप मिलता है. जिसका उदाहरण 2008 और 2013 में देखने को भी मिला जब राजस्थान रॉयल अपने होम ग्राउंड एसएमएस स्टेडियम में खेलते हुए अपने सभी मुकाबले जीते थे.