जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूल शिक्षा की सुविधा सुलभ कराने की दृष्टि से 500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में और 500 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है. इस घोषणा के क्रम में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 96 प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया है. इसमें जयपुर के भी 7 विद्यालय शामिल हैं. वहीं सबसे ज्यादा 11 स्कूल जोधपुर जिले में क्रमोन्नत किए गए हैं.
जनसहयोग भी लिया जाएगाः प्रदेश में नए सत्र से प्राथमिक स्कूल से उच्च प्राथमिक स्कूल में क्रमोन्नत किए गए 96 स्कूलों को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इन स्कूलों में छठी कक्षा का संचालन किया जाएगा और यदि 7वीं और 8वीं कक्षा के लिए पर्याप्त नामांकन होता है, तो इन कक्षाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा. वहीं इन स्कूलों में शिक्षकों को स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदंडों के आधार पर लगाया जाएगा. कमरों का निर्माण, नाबार्ड, एमपी और एमएलए फंड के साथ-साथ में जन सहयोग से कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 2 फरवरी से अनिवार्य रूप से पहननी होगी नई School Uniform, करीब 30 हजार छात्र अब भी महरूम
जयपुर जिले के 7 स्कूल शामिलः प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि क्रमोन्नत विद्यालयों में जयपुर जिले के भी 7 स्कूल शामिल है. उसमें कोटपुतली के 2, आमेर का 1, आंधी का 1, बस्सी का 1, झोटवाड़ा का 1 और फागी का 1 स्कूल शामिल है. उन्होंने बताया कि जिन छात्रों को उच्च प्राथमिक कक्षा पढ़ने के लिए दूरदराज जाना पड़ता है. उनको नजदीक में विद्यालय मिल जाएगा. जहां तक स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर का सवाल है, तो वर्तमान में इन स्कूलों में प्राइमरी कक्षांए तो चल ही रही है. छठी, सातवीं, आठवीं के लिए कमरों की आवश्यकता पड़ेगी. उन्हें वहां लोकल बॉडीज, जनप्रतिनिधि, समसा के जरिए भवन निर्माण करवा लिया जाएगा.
जयपुर के ये विद्यालय हुए क्रमोन्नत:
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपा की नांगल सुमेल बस्सी.
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय सर की ढाणी बिलोची आमेर.
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय राधा गोविंदपुरा कोलीवाडा आंधी.
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय गजोधरपुरा झोटवाड़ा.
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोला सैनी की ढाणी कोटपुतली.
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी हरदेव गुर्जर पनियाला कोटपुतली
7. राजकीय प्राथमिक विद्यालय राताखेड़ा फागी.
प्रदेश के इन जिलों में स्कूल किए गए क्रमोन्नत :
- अजमेर-1
- अलवर-2
- बांसवाड़ा-1
- बारां-1
- बाड़मेर-3
- भरतपुर-5
- भीलवाड़ा-3
- बीकानेर-4
- बूंदी-2
- चित्तौड़गढ़-2
- चूरू-2
- दौसा-1
- धौलपुर-1
- डूंगरपुर-2
- हनुमानगढ़-2
- जयपुर-7
- जैसलमेर-4
- जालौर-2
- झालावाड़-1
- झुंझुनू-6
- जोधपुर-11
- करौली-5
- कोटा-1
- नागौर-3
- पाली-2
- प्रतापगढ़-2
- राजसमंद-3
- सवाई माधोपुर-1
- सीकर-6
- सिरोही-1
- टोंक-4
- उदयपुर-2