भुवनेश्वर/जयपुर. प्रदेश में आयोजित राजकीय समारोह में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव और उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने यूपी के फ़िरोज़ाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर आईएएस घनश्याम मीणा को 50 लाख का चेक और प्रशस्ति पत्र (Ghanshyam Meena got National Award in Bhubaneswar) देकर सम्मानित किया. यह पुरस्कार उनको अंतरराष्ट्रीय वायु सर्वेक्षण में पूरे देश में दूसरा स्थान लाने वाले शहरों के कैटेगरी में दिया गया.
कमिश्नर मीणा मूलतः राजस्थान के जयपुर जिले के काशीपुरा गांव के निवासी हैं. 2015 बैच के आईएएस घनश्याम मीणा वर्तमान में उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी पत्नी अनिता भी 2017 बैच की आईएएस हैं और वर्तमान (Jaipur IAS Honored) में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या उत्तर प्रदेश में पदस्थापित हैं.
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने प्रदूषण के नियंत्रण और रोकथाम पर एक समानांतर सत्र के दौरान राज्यों को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत जारी 'स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- शहरों की श्रेणी' के दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी.
देश के नौ शहरों में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर फिरोजाबाद नगर निगम के कमिश्नर घनश्याम मीणा ने अपने समस्त कर्मियों, शहर के मेयर और वहां के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने में निगमकर्मियों के मेहनत के साथ ही आम जनता का सहयोग महत्वपूर्ण होता है. मीणा ने कहा कि इस सम्मान को पाने के बाद उनका मनोबल बढ़ा है और वे और अधिक परिश्रम और समर्पण के साथ फिरोजाबाद को राष्ट्रीय परिदृश्य पर लाने के लिए संकल्पित हो रहे हैं.