जयपुर. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में पिछले सरकार नए नियम लागू करने जा रही है. इससे पहले अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहें चिकित्सकों का एक दल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से भी मिले थे और बताया था कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना के 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी सेवा नियम लागू नहीं हुई है.
पढ़ेंः जयपुरः सोना का भाव स्थिर...चांदी में 450 रुपए की बढ़ोतरी
मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित एक बैठक में कहा कि विश्वविद्यालय के आंदोलनकारी चिकित्सकों और शिक्षकों से वार्ता हुई है. जिसके बाद उन्हें आश्वस्त किया गया है कि राज्य सरकार आने वाले 2 महीने के अंदर सेवा नियम बनाएगी और सरकार के इस आश्वासन के बाद चिकित्सक और टीचर्स वापस काम पर लौट गए हैं.
पढ़ेंः जयपुरः LNMIIT में हृदय जागरूकता शिविर का आयोजन
मंत्री ने यह भी कहा कि है राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय करीब 400 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है और जल्द ही मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना और निशुल्क दवा योजना भी इस विश्वविद्यालय में शुरू की जाएगी, ताकि सवाई मानसिंह अस्पताल पर दबाव कम किया जा सके.