जयपुर. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अब राजस्थान के किसान भी एकजुट होने लगे हैं. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आज प्रदेशभर से किसानों के जत्थे कोटपूतली पहुंच रहे हैं. जहां से कल दिल्ली हाइवे की तरफ कूच किया जाएगा. इधर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में भी किसानों का जत्था नागौर से रवाना होकर कोटपूतली पहुंचा.
पढ़ें: बूंदी : कृषि कानून के खिलाफ उग्र किसानों ने टोल नाकों पर किया प्रदर्शन...बैरिकेड्स लगाकर रोके वाहन
रास्ते में जयपुर जिले में जगह-जगह हनुमान बेनीवाल का किसानों ने स्वागत किया. शाम को बेनीवाल कोटपूतली पहुंचे. जहां से वे समर्थकों और किसानों के काफिले के साथ दिल्ली की तरफ रवाना हुए. इससे पहले आज जयपुर-फलौदी राजमार्ग पर बस्सी नागान गांव के पास इकठ्ठा हुए किसानों ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. यहां इकट्ठा हुए किसानों ने नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान यहां लगे टोल प्लाजा पर गुजरने वाले वाहनों को टोल नहीं चुकाना पड़ा.
पढ़ें: केंद्र सरकार के खिलाफ शाहजहांपुर टोल पर किसानों ने दिया धरना, पुलिस ने बल प्रयोग कर उठाया
इधर, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से जिला स्तर पर भी किसान आंदोलन को गति दी जाएगी. किसान और किसान संगठनों की ओर से जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. इस दौरान पुतला दहन भी किए जाएंगे और कॉरपोरेट घरानों के उत्पादों का बहिष्कार भी किया जाएगा.