जयपुर. रोशनी के त्योहार दीवाली पर निर्बाध बिजली मिल सके इसके लिए लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. यह परेशानी है बिजली कटौती जो वर्तमान में जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर मेंटेनेंस के नाम पर चल रही है.
दरअसल, जयपुर डिस्कॉम ने दीपावली से पहले शहर में विद्युत ग्रिड स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है. वहीं ट्रांसफार्मर में भी मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जयपुर डिस्कॉम के शहर सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत ने बताया कि शहर में प्रतिदिन कई क्षेत्रों में मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम
वहीं इस शटडाउन से पहले सार्वजनिक तौर पर इसकी सूचना भी दी जा रही है. जिससे बिजली उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी ना हो. अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार इस बार जयपुर डिस्कॉम मेंटेनेंस के दौरान होने वाले शट डाउन की जानकारी पंजीकृत उपभोक्ताओं को मोबाइल पर दे रहा है.
जिस क्षेत्र में शटडाउन लिया जाना है वहां के पंजीकृत उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेज कर उन्हें सूचित किया जा रहा है. एसके राजपूत के अनुसार आगामी 20 अक्टूबर तक जयपुर शहर में डिस्कॉम मेंटेनेंस का काम पूरा कर लेगी. जिसके लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर उपभोक्ताओं को मेंटेनेंस के लिए बिजली गुल की समस्या का सामना करना पड़ेगा जिससे दीवाली पर शहर को निर्बाध बिजली मिल सके.