जयपुर. राजधानी जयपुर में एक के बाद एक चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. शहर के महेश नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप से चोरी की वारदात सामने आई है. ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने आई दो महिलाओं ने दुकानदार को चकमा देकर अंगूठियां को मुंह में छुपाया और फरार हो गई. यह पूरा घटनाक्रम ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गया. घटना 22 अगस्त की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिला चोरों की तलाश में जुट गई है.
महेश नगर थाना अधिकारी महेश कुमार के मुताबिक गीता सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि महेश नगर इलाके में 60 फीट रोड पर ध्रुव ज्वेलर्स के नाम से उनकी दुकान है. 22 अगस्त को दोपहर करीब 2:30 बजे दो महिलाएं सोने की अंगूठी खरीदने के लिए आई थी. अंगूठियां देखते समय महिलाओं ने कहा कि नए स्टाइल की अंगूठियां दिखाओ. जैसे ही दुकानदार महिला और अंगूठियां लेने के लिए दूसरी तरफ घूमी तो मौका देखकर दोनों महिलाओं ने मुंह में एक-एक सोने की अंगूठी रख ली. फिर अंगूठियां देखने के बाद पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से रफू चक्कर हो गई.
15 से 20 सेकंड में की चोरी: महिला दुकानदार ने जब अपनी अंगूठियों को संभाला तो पता चला की अंगूठियां कम थीं. सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि दोनों महिलाएं अंगूठियां मुंह में छुपाकर चोरी करके ले गई हैं. केवल 15 से 20 सेकंड के दौरान दोनों महिलाओं चोरी की वारदात को अंजाम दिया. काफी दूर-दूर तक दोनों महिला चोरों की तलाश की गई, लेकिन वो कहीं पर भी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और थाने पर पहुंचकर महिला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महेश नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.