जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में मंगलवार को कई दिनों से लापता 14 साल के बालक का शव मिला है. पुलिस ने बम्बाला पुलिया के पास कचरे से शव बरामद किया है. बालक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. सूचना मिलते ही सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाए हैं.
कचरा बीनने का काम करता था बालक: सांगानेर थाना अधिकारी मदनलाल के मुताबिक मृतक की शिनाख्त चांद मोहम्मद (14) के रूप में हुई है. बालक कचरा बीनने का काम करता था. उसका शव कचरे में पड़ा हुआ था और हाथ रस्सी से बांधे गए थे. शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बालक की हत्या की गई है. दूसरी जगह पर हत्या करके शव को यहां पर फेंका गया है.
लापता था बालक : पुलिस के मुताबिक बालक चार-पांच दिन पहले घर से लापता हुआ था, जिसके बाद मंगलवार को उसका शव मिला है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है. पुलिस की स्पेशल टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.