जयपुर. राजधानी जयपुर के श्याम नगर इलाके में एक युवक ने चॉकलेट देने के बहाने दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात के बाद वह अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया था. पुलिस ने उसका पीछा करते हुए अंततः उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. युवक श्याम नगर इलाके में घरेलू नौकर का काम करता था.
ये भी पढ़ेंः Udaipur Crime News: मासूम बच्ची के साथ पिता ने की दरिंदगी, मां ने पति के खिलाफ दर्ज कराया केस
कुत्ता घुमाने के बहाने बच्चियों के घर की तरफ आता थाः मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कुत्ता घुमाने के बहाने पीड़ित बच्चियों के घर की तरफ आता और एक दिन मौका पाकर उसने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. डीसीपी (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि श्याम नगर निवासी एक महिला ने मनीष किशन नाम के युवक के खिलाफ श्याम नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने रिपोर्ट में बताया कि मनीष चौरसिया नाम का युवक उसके घर के पास कुत्ता घुमाने के लिए आता था. वह 23 जून को उसकी 8-9 साल की दो बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने अपने कमरे पर ले गया और उनके साथ गलत काम किया. घर आकर बच्चियों ने उसे इस घटना के बारे में बताया तो वह थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंची थी.
पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्जः इस घटना के बारे में बच्चियों की मां को पता लगने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था. उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था. इधर, मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई थी. पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि वह मध्य प्रदेश के गौरझामर गांव का रहने वाला है. इस पर पुलिस उसके गांव पहुंची और जैसे ही आरोपी युवक अपने घर पहुंचा. पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके खिलाफ श्याम नगर थाने में पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.