बस्सी (जयपुर). बुधवार दोपहर नवनियुक्त जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा बगराणा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का पदभार संभालने के बाद यह पहला दौरा है. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा बगराणा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे और कुवैत देश से आ रहे मजदूरों कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की व्यवस्था देखी और खाने के पैकेट जांचे. उसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर बने कमरों में पहुंचे और मजदूरों से बातचीत की. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद व्यवस्थाओं से खुश नजर आए. बगराणा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर फिलहाल 1 हजार 311 लोग मौजूद हैं, जिनमें से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि, जो मजदूर विदेश में मजदूरी करते है और इस समय अपना खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क व्यवस्था की जा रही है, साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों की मेडिकल टीम की ओर से नियमित जांच की जाती है.
पढ़ें- RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत
चाकसू में 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिले के चाकसू कस्बे में एक बार फिर कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. मंगलवार को कस्बे के वार्ड नं. 9 निवासी 35 वर्षीय एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हडकंप मच गया.