जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने एनआरसी मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए एनआरसी मामले पर कहा कि, हाईकमान का जो स्टैंड होगा, वो हम सब को मंजूर होगा. लेकिन इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह सत्ता में आए और इसके लिए बधाई. लेकिन ऐसे सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग ना करें.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, जारी किए सरकारी नौकरी में नियुक्ति के आंकड़े
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि, पार्टी हाईकमान का जो फैसला होगा, वही हमारा स्टैंड रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि, यह देश में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है की जिनके बाप-दादा ने देश के लिए शहादत दे दी. उनको अब नागरिक होने के सबूत देने पड़ रहे हैं.