जयपुर. सिटी पार्क के बेहतर रखरखाव के लिए 9 मार्च से प्रवेश शुल्क लिया जाएगा. पार्क में पहुंचने वाले आगंतुकों को अब 20 रुपए का प्रवेश शुल्क देना होगा. हालांकि सुबह 6 से 9 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को का कोई शुल्क नहीं लगेगा. वहीं हर दिन घूमने वालों के लिए 999 रुपए प्रति वर्ष के पास की सुविधा भी रहेगी. इसके अलावा प्री वेडिंग शूट और फिल्म शूटिंग के लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं. 9 मार्च से पहले धुलंडी के कारण 7 मार्च को पार्क पूरी तरह बंद रहेगा.
प्रतिदिन 25 से 30 हजार आ रहें लोगः बेहद कम समय में देश मे अपनी खास बना चुके जयपुर के सिटी पार्क में घूमने के लिए अब आगंतुकों को आगामी 9 मार्च से जेब ढीली करनी पड़ेगी.आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में हर दिन 25 से 30 हजार आगंतुक विजिट कर रहे हैं. पार्क को विश्व स्तरीय और आकर्षक बनाए रखने के लिए रखरखाव बेहद जरूरी है. यहां प्रबंधन के लिए 9 मार्च से आने वाले प्रत्येक आगंतुक को 20 रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा. जबकि पार्क में आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग के लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं. टू व्हीलर के लिए (अधिकतम 3 घंटे) 20 रुपए और फोर व्हीलर (अधिकतम 3 घंटे) 50 पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है.
ये भी पढें..City Park in Jaipur : सीएम गहलोत ने सिटी पार्क का किया लोकार्पण, पार्क के हर कोने को निहारा
प्री वेडिंग शूट के देने होंगे 10 हजार रुपएः इसी तरह 10 हजार रुपए प्रतिदिन प्री वेडिंग शूट और 50 हजार रुपए प्रतिदिन की दर से फिल्म या सीरियल की शूटिंग भी की जा सकती है. आवासन आयुक्त ने बताया कि पार्क में लगे स्क्लप्चर पर बैठने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, पेड़-पौधों और बिजली के उपकरण छेड़ने या नुकसान पहुंचाने पर एक हजार रुपए दंडात्मक शुल्क वसूला जाएगा. वहीं पार्क में फूल तोड़ने, गंदगी फैलाने, प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन फैलाने पर 50 रुपए का दंडात्मक शुल्क वसूल किया जाएगा. आवासन आयुक्त ने आमजन और शहरवासियों से पार्क की खूबसूरती को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है.