जयपुर. भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा की तरफ से सीए मेंबर्स, सीए स्टूडेंट और उनके परिजनों के लिए दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का शनिवार को आगाज हुआ. इस शिविर में पहले दिन करीब 500 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. दूसरे दिन रविवार को भी सीए, सीए स्टूडेंट्स और उनके परिजनों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा सीए मेंबर्स, सीए स्टूडेंट और उनके परिजनों के लिए दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का शनिवार को आगाज हुआ. इस शिविर में पहले दिन करीब 500 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. दूसरे दिन रविवार को भी सीए, सीए स्टूडेंट्स और उनके परिजनों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: politics on corona vaccination: पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी बोले गहलोत सरकार भाजपा- कांग्रेस देखकर लगवा रही वैक्सीन
जयपुर सीए संस्थान के अध्यक्ष आकाश बड़गोती ने बताया कि जयपुर सीए संस्थान की ओर से दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का आगाज किया गया है. इसमें पहले दिन 500 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें सीए स्टूडेंट, सीए और उनके परिजन शामिल हैं.