जयपुर. अरब सागर में उठा बिपरजॉय तूफान के गुरुवार के गुजरात के तट से टकराने के बाद राजस्थान में इसका असर कल और परसों नजर आएगा. 16 और 17 जून को तेज रफ्तार की हवा के साथ बारिश लोगों को परेशानी दे सकती है. ऐसे में सरकार और प्रशासन ने बचाव के लिए तैयारियों को अमली जामा पहनाना भी शुरू कर दिया है. खतरनाक तूफान को देखते हुए राजस्थान मैं प्रशासन सतर्क हो गया है. साइक्लोन की इंटेंसिटी को देखते हुए सिरोही, बाड़मेर, जालोर समेत 8 से ज्यादा जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी बारिश से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में इसका सबसे ज्यादा असर 16-17 जून को देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के इन शहरों में बिपरजॉय पहुंचा सकता है नुकसान, रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी, गहलोत ने की समीक्षा
प्रशासन ने की पुख्ता तैयारीः तूफान की रफ्तार को देखते हुए अधिक प्रभावित होने की आशंका वाले जिलों में राहत-बचाव की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. जयपुर से भी अधिकारी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक ये चक्रवात गुरुवार दोपहर बाद या शाम तक गुजरात-पाकिस्तान के तटों से टकराएगा. गुजरात में धरातल पर टकराने के बाद हालांकि यह कमजोर पड़ेगा. फिर भी यह आगे बढ़ता हुआ राजस्थान में प्रवेश करेगा. उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान में आते-आते ये साइक्लोन लो-प्रेशर एरिया में तब्दील होगा. इसके कारण यहां 45 से 60KM प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी. बिपरजॉय तूफान का राजस्थान में सर्वाधिक असर बाड़मेर और जालोर जिले में देखने को मिल सकता है.
चक्रवाती तूफान ने लिया थोड़ा कर्वः मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक साइक्लोन ने जो थोड़ा-सा कर्व लिया है. उसके कारण इसकी दिशा अब पाकिस्तान की तरफ भी हो गई है. इस कारण कराची और गुजरात से लगते हिस्सों में इसका असर वहां ज्यादा होगा. यही कारण है कि अब राजस्थान के बाड़मेर, जालौर जिलों में 16 और 17 जून को भारी बारिश होने के आसार हैं. यहां जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं. बिपरजॉय तूफान से आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावित जिलों में सरकार ने.
ये भी पढ़ेंः Biparjoy Cyclonic Storm: राजस्थान में SDRF की 17 टीमें नियुक्त, अधिकारी रहेंगे मुख्यालय पर मौजूद
टूरिज्म और महंगाई राहत कैंप पर दो दिन की रोकः टूरिज्म पर रोक लगाने का निर्णय किया है. इसके साथ ही तूफान की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंप स्थगित रहेंगे. ये रोक 16 से 18 जून तक रहेगी. मौसम विभाग से जारी एडवाइजरी में बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. वहीं एसडीआरएफ की 8 कंपनी जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर-बीकानेर में रहेगी तैनात रहेगी. एक कंपनी अजमेर में एनडीआरएफ की तैनात की गई है.
माउंट आबू में स्कूलों में दो दिन का अवकाशः अरब की खाड़ी से उठे बिपरजॉय तूफान के मद्देनज़र सिरोही जिले में होने वाले असर के चलते प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं लगातार बैठकों का दौर जारी हैं. माउंट आबू में स्थानीय प्रशासन ने दिन का स्कूली अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही नक्कीलेक में नौकायान भी दो दिन 16 व 17 जून को बंद रहेगा. तूफान के होने वाले असर के बीच आबूरोड यूआईटी कार्यालय में जोधपुर रेंज आईजी ने अधिकारियो की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में आईजी जयनारायण शेर ने कहा की पुराने पेड़, और बिजली के पोल गिरने की संभावना हैं. जिसके चलते विद्युत विभाग और नगरपालिका की टीम को तैयार रहना पड़ेगा और आवश्यक इंतजाम इसके लिए करने जरूरी हैं.