जयपुर. महंगी शराब, क्रिकेट का सट्टा और महंगी होटलों में रुककर लाखों रुपए उड़ाने वाला एक शातिर चोर मंगलवार को जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसकी लग्जरी लाइफ स्टाइल देखकर पुलिस के अधिकारी भी हैरान रह गए. पिछले छह महीने से वह लगातार मानसरोवर इलाके की महंगे होटलों में रुक रहा है और लाखों रुपए किराया दे चुका है. वह बाइक पर रेकी कर सूने घरों से महंगे उपकरण, नकदी और जेवरात चुराता और वापस होटल आ जाता. उसके कब्जे से पुलिस ने चुराए गए 24 लैपटॉप बरामद किए हैं. उससे चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर चोर ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है.
ये भी पढ़ेंः पकड़े गए रेलवे सम्पत्ति पर हाथ साफ करने वाले चोर, पकड़ा गया कबाड़ी, तो खोल दिए कई राज!
20 साल नवयुवक निकला शातिर चोरः डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि 16 मई को अभिषेक श्रीवास्तव नाम के युवक ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया कि 15 मई को दिन में उसके घर से बैग में रखा लैपटॉप और अन्य सामान चोरी हो गया. उसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की एक खास टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई. पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस ने मालवीय नगर हाल रॉयल ग्रीन सिटी प्लस (बगरू) निवासी 20 साल के निखिल तलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिस जवानों और अधिकारियों के भी होश उड़ गए.
दो दर्जन घरों में दिनदहाड़े की चोरीः प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जयपुर शहर में दो दर्जन घरों में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर लैपटॉप, गहने और नकदी चुराना स्वीकार किया है. उससे पूछताछ के आधार पर चोरी के लैपटॉप खरीदने वाले गुर्जर की थड़ी निवासी राकेश कुमावत और सोने-चांदी के गहने खरीदने वाले जौहरी बाजार निवासी शेरसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. उससे चोरी किए गए लैपटॉप के स्थानों की तस्दीक करवाई जा रही है.
रुपए खत्म होने पर वारदात करने होटल से निकलताः पूछताछ में पता चला है कि निखिल तलवार शराब और क्रिकेट के सट्टे का शौकीन है. उसकी इन्हीं लत के चलते परिजन उसे अपने साथ नहीं रखते हैं. वह वारदात के बाद सामान बेचकर जो रुपए मिलते उन्हें शराब और सट्टे पर खर्च करता. रकम खत्म होने पर बाहर निकालता और जिस मकान का दरवाजा बंद मिलता उसमें घुसकर लैपटॉप, नकदी और जेवरात चुराता. वह वारदात को अंजाम देने बाइक पर जाता और वारदात के बाद वापस होटल में आ जाता. चोरी के लैपटॉप राकेश को और सोने-चांदी के जेवर शेरसिंह को बेचकर रकम लेता और फिर शराब-सट्टे में उड़ाने लगता. वह पिछले 6 महीने से मानसरोवर इलाके की होटलों में रह रहा था. होटल के किराए पर लाखों रुपए उड़ा चुका है.