जयपुर. एसीबी की टीम ने मंगलवार को सवाई माधोपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को (Sawai Madhopur PWD XEN and AEN arrested) रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश मीणा को 40 हजार रुपए और सहायक अभियंता मुरारी लाल मीणा को 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है. बिल पास करवाने के एवज में रिश्वत राशि ली गई थी. एसीबी आरोपियों की आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी की जयपुर यूनिट ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी फर्म की ओर से किए गए निर्माण और मेंटेनेंस कार्यों के बकाया करीब 10 लाख रुपए के बिलों को पास करवाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश मीणा और सहायक अभियंता मुरारी लाल मीणा कमीशन के रूप में 50 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं.
एसीबी के आईजी विष्णु कांत के सुपरविजन में एडिशनल एसपी ललित किशोर शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया. शिकायत का सत्यापन करने के बाद डीएसपी चित्रगुप्त महावर और उनकी टीम ने मंगलवार को सवाई माधोपुर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश मीणा को 40000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. इसी प्रकार सहायक अभियंता मुरारी लाल मीणा को 5000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. शिकायत के सत्यापन के दौरान अधिशासी अभियंता की ओर से 10000 रुपए और सहायक अभियंता की ओर से 15000 रुपए रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिए गए थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है.