चाकसू (जयपुर). चाकसू स्थित ओम आईटीआई निजी कॉलेज में आईटीआई इलेक्ट्रिशियन सैंकंड ईयर के छात्रों ने हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर छात्रों ने नारेबाजी की. वहीं गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.
आरोप है कि एग्जाम शुरू होने के बाद भी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिले, जिसके कारण छात्रों ने प्रदर्शन किया. कहा जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. छात्रों की मौके पर सुनवाई नहीं होने से अपनी शिकायत लेकर चाकसू थाने पर और उपखण्ड़ कार्यालय पर भी कुछ छात्र पहुंचे.
पढ़ें- कोटा: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला
हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने भी अपनी सफाई दी है. कॉलेज मैनेजमेंट संचालक आशीष चौधरी ने कहा कि एग्जाम शुरू होने से पहले कुछ छात्र प्रेवश पत्र लेने नहीं पहुंचे, ऐसे में 6 से 10 अप्रैल तक होने वाले एग्जाम से वंचित छात्रों के दोबारा से एग्जाम कराए जाएंगे.