जयपुर. आयकर विभाग की टीम ने एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. कारोबारी के जयपुर, दौसा, सीकर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. आयकर विभाग की टीमों ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. छापामार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके मंगलवार को छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की जांच में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है.
कारोबारी के कई व्यापार हैं : करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी है. 150 से अधिक कर्मी आयकर छापेमारी में शामिल हैं. कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं. बता दें कि कारोबारी के बैंकिंग, शिक्षा, होटल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल समेत अन्य कई व्यापार हैं. उनकी कंपनियां और होटल्स हैं. बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई के दौरान नकदी समेत करोड़ों रुपए के लेनदेन संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं. दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर ब्लैकमली उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.