ETV Bharat / state

गणपति प्लाजा के लॉकर्स से मिले 56 लाख रुपये, अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद - JJM Scam

Cash and Gold in Lockers, राजस्थान की राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा के लॉकर्स से आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को 56 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है. लॉकर्स से अब तक 8.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की जा चुकी है.

Cash and Gold in Lockers
Cash and Gold in Lockers
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 11:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान में चुनावी माहौल चल रहा है. चुनावी सीजन में ईडी और इनकम टैक्स विभाग पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के अधिकारी गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को लॉकर्स से 56 लाख रुपये नकदी बरामद हुई है. दो दिन पहले 1.25 करोड़ रुपये मिले थे. लॉकर्स से अब तक 8.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है. लॉकर्स मालिकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

जानकारी के मुताबिक गणपति प्लाजा के लॉकर्स से बुधवार को लॉकर्स से 56 लाख रुपये नकदी बरामद हुई है. अब तक करीब 8.5 करोड रुपये से ज्यादा नकदी और 12 किलो से अधिक सोना बरामद किया जा चुका है. आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी लॉकर मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ें : Rajasthan : गणपति प्लाजा के लॉकर से मिले सवा करोड़ नकद और 1 किलो सोना, किरोड़ी लाल मीणा बोले- राजस्थान को लूटने वाले होंगे बेनकाब

बता दें कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी लोगों का भ्रष्टाचार से अर्जित धन रखा हुआ है. उन्होंने कहा था कि जल जीवन मिशन, DoIT घोटाला और पेपर लीक का काला धन गणपति प्लाजा के लॉकर्स में छुपाकर रखा गया है. लॉकर्स में 500 करोड़ रुपये और 50 किलो सोना रखा हुआ है. इसके बाद आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी लॉकर्स की जांच करने के लिए पहुंचे. इसके बाद गणपति प्लाजा के लॉकर्स राज खोलते जा रहे हैं.

पढ़ें : Cash and Gold in Lockers: 700 से अधिक लॉकर्स खंगाले, शेष 400 लॉकर्स के आवंटन दस्तावेजों की जांच

लॉकर्स से नकदी और सोना निकलता जा रहा है. अभी भी कई लॉकर्स खोलना बाकी है, जिनमें बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद होने की संभावना है. इनकम टैक्स के अधिकारी लॉकर्स की जांच कर रहे हैं. लॉकर्स मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि गणपति प्लाजा में 1100 लॉकर्स हैं. डीओआईटी के सीपी सिंह के लॉकर्स में भारी सोना और नकदी की सूचना मिली थी. लॉकर्स में करोड़ों रुपये की नकदी और सोना है. जब घोटाले को उजागर किया तो उस दिन के बाद सीपी सिंह ने गणपति प्लाजा में बेनामी लॉकर्स लेकर अपना सारा धन और जेवरात रख दिए थे.

जयपुर. राजस्थान में चुनावी माहौल चल रहा है. चुनावी सीजन में ईडी और इनकम टैक्स विभाग पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के अधिकारी गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को लॉकर्स से 56 लाख रुपये नकदी बरामद हुई है. दो दिन पहले 1.25 करोड़ रुपये मिले थे. लॉकर्स से अब तक 8.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है. लॉकर्स मालिकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

जानकारी के मुताबिक गणपति प्लाजा के लॉकर्स से बुधवार को लॉकर्स से 56 लाख रुपये नकदी बरामद हुई है. अब तक करीब 8.5 करोड रुपये से ज्यादा नकदी और 12 किलो से अधिक सोना बरामद किया जा चुका है. आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी लॉकर मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ें : Rajasthan : गणपति प्लाजा के लॉकर से मिले सवा करोड़ नकद और 1 किलो सोना, किरोड़ी लाल मीणा बोले- राजस्थान को लूटने वाले होंगे बेनकाब

बता दें कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी लोगों का भ्रष्टाचार से अर्जित धन रखा हुआ है. उन्होंने कहा था कि जल जीवन मिशन, DoIT घोटाला और पेपर लीक का काला धन गणपति प्लाजा के लॉकर्स में छुपाकर रखा गया है. लॉकर्स में 500 करोड़ रुपये और 50 किलो सोना रखा हुआ है. इसके बाद आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी लॉकर्स की जांच करने के लिए पहुंचे. इसके बाद गणपति प्लाजा के लॉकर्स राज खोलते जा रहे हैं.

पढ़ें : Cash and Gold in Lockers: 700 से अधिक लॉकर्स खंगाले, शेष 400 लॉकर्स के आवंटन दस्तावेजों की जांच

लॉकर्स से नकदी और सोना निकलता जा रहा है. अभी भी कई लॉकर्स खोलना बाकी है, जिनमें बड़ी मात्रा में नकदी और सोना बरामद होने की संभावना है. इनकम टैक्स के अधिकारी लॉकर्स की जांच कर रहे हैं. लॉकर्स मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि गणपति प्लाजा में 1100 लॉकर्स हैं. डीओआईटी के सीपी सिंह के लॉकर्स में भारी सोना और नकदी की सूचना मिली थी. लॉकर्स में करोड़ों रुपये की नकदी और सोना है. जब घोटाले को उजागर किया तो उस दिन के बाद सीपी सिंह ने गणपति प्लाजा में बेनामी लॉकर्स लेकर अपना सारा धन और जेवरात रख दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.