ETV Bharat / state

Corona : कोटपूलती के तीनों संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव, चिकित्सा अधिकारियों ने ली राहत की सांस

जयपुर के कोटपूतली में 19 मार्च से अब तक कुल 3 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

जयपुर की खबर, covid 19 latest news
कोटपूलती है कोरोना फ्री
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 1:31 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). शहर के कोटपूतली में स्थित राजकीय BDM अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए तीनों मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक मरीज की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, दो अन्य कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित लग रहे थे जिसके बाद सैंपल की जांच की गई. अब जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है.

कोटपूलती है कोरोना फ्री

जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक मरीज को छुट्टी देकर होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है. जबकि दूसरे मरीज को इन्फेक्शन की वजह से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इन दोनों ही मरीजों पर पूरे क्षेत्र की नजर बनी हुई थी. सभी लोग आशंकित थे कि कही ये कोरोना से संक्रमित निकले तो क्या होगा. एक संदिग्ध मरीज गुड़गांव में ड्राइवर की नौकरी करता है. जिसकी विदेश की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी, लेकिन दूसरा संदिग्ध अलवर जिले की बानसूर तहसील है और हाल ही में विदेश से लौटा था.

चिकित्सकों के मुताबिक दूसरे संदिग्ध ने जांच कराने में भी सहयोग नहीं किया था. ऐसे में अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलाकर इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करना पड़ा था.

पढ़ें- Lock down में कोचिंग क्लासेज का सरकार को समर्थन, घर बैठे ऑनलाइन मिलेंगे गुरुजी

कोटपूतली में अब तक कुल 72 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इनमें से सिर्फ 3 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. 3 में से 2 विदेश से लौटे थे लेकिन इनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई है.

हालांकि जिन 72 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है उनमें से 71 लोग अभी होम आइसोलेशन में हैं. इस तरह कोटपूतली के लिए राहत की बात है कि ये इलाका अभी तक कोरोना फ्री है.

कोटपूतली (जयपुर). शहर के कोटपूतली में स्थित राजकीय BDM अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए तीनों मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक मरीज की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, दो अन्य कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित लग रहे थे जिसके बाद सैंपल की जांच की गई. अब जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है.

कोटपूलती है कोरोना फ्री

जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक मरीज को छुट्टी देकर होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है. जबकि दूसरे मरीज को इन्फेक्शन की वजह से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इन दोनों ही मरीजों पर पूरे क्षेत्र की नजर बनी हुई थी. सभी लोग आशंकित थे कि कही ये कोरोना से संक्रमित निकले तो क्या होगा. एक संदिग्ध मरीज गुड़गांव में ड्राइवर की नौकरी करता है. जिसकी विदेश की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी, लेकिन दूसरा संदिग्ध अलवर जिले की बानसूर तहसील है और हाल ही में विदेश से लौटा था.

चिकित्सकों के मुताबिक दूसरे संदिग्ध ने जांच कराने में भी सहयोग नहीं किया था. ऐसे में अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलाकर इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करना पड़ा था.

पढ़ें- Lock down में कोचिंग क्लासेज का सरकार को समर्थन, घर बैठे ऑनलाइन मिलेंगे गुरुजी

कोटपूतली में अब तक कुल 72 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इनमें से सिर्फ 3 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. 3 में से 2 विदेश से लौटे थे लेकिन इनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई है.

हालांकि जिन 72 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है उनमें से 71 लोग अभी होम आइसोलेशन में हैं. इस तरह कोटपूतली के लिए राहत की बात है कि ये इलाका अभी तक कोरोना फ्री है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.