जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने नशे के सौदागरों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सीआईडी सीबी की टीम ने चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई कर बाइक पर अफीम की तस्करी कर रहे एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसके कब्जे से 1.750 किलो अफीम बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 लाख रुपए है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने मंगलवार को बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीमों को अलग-अलग शहरों में भेजकर सूचनाएं इकट्ठी की जा रही हैं. चित्तौड़गढ़ गई टीम के प्रभारी एएसआई बनवारी लाल को अफीम की तस्करी की जानकारी मिली थी. आईजी प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण और एएसपी विद्याप्रकाश के सुपरविजन में सूचना को पुख्ता किया गया.
पढ़ें: चारे के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 21 लाख का 130 किलो डोडा चूरा, पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार
एक साथी भागा, पुलिस तलाश में जुटी: इसके बाद सीआईडी सीबी की टीम ने डूंगला थाना पुलिस की मदद से कार्रवाई कर डूंगला निवासी मांगीलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया है. वह बाइक पर अफीम लेकर जा रहा था. जिसके कब्जे से 1.750 किलो अफीम बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि तस्कर मांगीलाल का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम को भेजा गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. फरार आरोपी नरेश और इनसे जुड़े अन्य तस्करों की भी तलाश जारी है.
पढ़ें: Opium Smuggling Case in Ajmer : GRP ने 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पहले भी दर्ज हैं तस्करी के मुकदमे: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नरेश के खिलाफ पहले भी अवैध शराब और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं. ये राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों में भी मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व चालक सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही. कांस्टेबल अरुण कुमार व कुलदीप सिंह भी टीम में शामिल हैं.