ETV Bharat / state

Interstate Police Meet 2023: राजस्थान पुलिस HQ में बैठक खत्म, इन राज्यों के आलाधिकारी रहे मौजूद! - Interstate Police Meet 2023

Interstate Police Officers Meet 2023, देश के कई राज्य हथियार तस्करी, नशा तस्करी, संगठित अपराध और अपराधियों से त्रस्त हैं. क्राइम कंट्रोल को लेकर जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में राजस्थान समेत 6 राज्यों के आलाधिकारियों ने गहन मंथन किया.

Interstate Police Meet 2023
Interstate Police Meet 2023
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 5:03 PM IST

राजस्थान पुलिस HQ में बैठक खत्म

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में 5 राज्यों के बड़े पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. संगठित अपराधों को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय योजना पर चर्चा की गई. राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गंभीर मंत्रणा हुई. दूसरे राज्यों के अधिकारियों से मुखातिब डीजीपी ने गैंगस्टर्स को लेकर कड़ा रुख अपनाने की सलाह दी. उन्होंने आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर बल दिया.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में आपसी विचार विमर्श कर पुलिसिंग की बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में सार्थक चर्चा की गई. सक्रिय गैंग्स और संगठित अपराधों के खिलाफ किस तरह नकेल कसी जाए इस पर गहन मंथन हुआ. सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान, जरूरत पड़ने पर ज्वाइंट ऑपरेशन समेत अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई. डीजीपी ने दावा किया अगर इन सभी राज्यों के साथ पुलिस का समन्वय और बेहतर होगा तो संगठित अपराध के खिलाफ लगाम लगाने में हम सक्षम होंगे.

संगठित अपराध के संबंध में आयोजित इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. डीजीपी ने गैंगस्टर और हार्डकोर क्रिमिनल के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाने संबंधी विचार रखे. मिश्रा ने संगठित अपराधियों के सम्बंध में क्रिमिनल डेटा और इंटेलिजेंस साझा करने के साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों और उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी निरन्तर कार्रवाई करते रहने पर बल दिया. डीजीपी ने फायरिंग कर रंगदारी मांगकर भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रहे बदमाशों के विरुद्ध भी समन्वित कार्रवाई पर बल दिया.

उत्तरी भारत में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और गैंगस्टर पर लगाम लगाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के बड़े पुलिस अफसर राजधानी जयपुर में जुटे थे. पुलिस मुख्यालय में अफसरों की बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू हुई. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, बीकानेर और जयपुर रेंज के आईजी ने भी इसमें शिरकत की. दरअसल, बीकानेर और जयपुर रेंज के ज्यादातर जिले गैंगस्टर से प्रभावित हैं. ज्यादातर जिलों और राज्यों में लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य छोटे बड़े कई गैंगस्टर सक्रिय है.

पढ़ें- NIA raids in arms supplier and terror funding case: टेरर फंडिंग केस में NIA की 8 राज्यों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

राजस्थान एसओजी और एटीएस के एडीजी भी बैठक में शामिल हुए. योजना का लक्ष्य संगठित अपराध और अपराधियों की हरकतों को काबू करना था.

बता दें कि देश में गैंगस्टर्स को लेकर देश की नेशनल एजेंसिया भी सक्रिय हो गई हैं. मंगलवार सुबह राजस्थान समेत देश भर में 70 से अधिक जगह पर एनआईए ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना समेत अन्य बदमाशों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. एडीजी अशोक राठौड़, पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, एडीजी दिनेश एमएन, हवासिंह घुमरिया व एस सेंगत्थिर, आईजी ओमप्रकाश, नवज्योति गोगोई व सत्येंद्र सिंह, डीआइजी राहुल प्रकाश व अतिरिक्त सीपी कैलाश बिश्नोई मौजूद रहे.

राजस्थान पुलिस HQ में बैठक खत्म

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में 5 राज्यों के बड़े पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. संगठित अपराधों को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय योजना पर चर्चा की गई. राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गंभीर मंत्रणा हुई. दूसरे राज्यों के अधिकारियों से मुखातिब डीजीपी ने गैंगस्टर्स को लेकर कड़ा रुख अपनाने की सलाह दी. उन्होंने आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर बल दिया.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में आपसी विचार विमर्श कर पुलिसिंग की बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में सार्थक चर्चा की गई. सक्रिय गैंग्स और संगठित अपराधों के खिलाफ किस तरह नकेल कसी जाए इस पर गहन मंथन हुआ. सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान, जरूरत पड़ने पर ज्वाइंट ऑपरेशन समेत अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई. डीजीपी ने दावा किया अगर इन सभी राज्यों के साथ पुलिस का समन्वय और बेहतर होगा तो संगठित अपराध के खिलाफ लगाम लगाने में हम सक्षम होंगे.

संगठित अपराध के संबंध में आयोजित इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. डीजीपी ने गैंगस्टर और हार्डकोर क्रिमिनल के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाने संबंधी विचार रखे. मिश्रा ने संगठित अपराधियों के सम्बंध में क्रिमिनल डेटा और इंटेलिजेंस साझा करने के साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों और उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी निरन्तर कार्रवाई करते रहने पर बल दिया. डीजीपी ने फायरिंग कर रंगदारी मांगकर भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रहे बदमाशों के विरुद्ध भी समन्वित कार्रवाई पर बल दिया.

उत्तरी भारत में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और गैंगस्टर पर लगाम लगाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के बड़े पुलिस अफसर राजधानी जयपुर में जुटे थे. पुलिस मुख्यालय में अफसरों की बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू हुई. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, बीकानेर और जयपुर रेंज के आईजी ने भी इसमें शिरकत की. दरअसल, बीकानेर और जयपुर रेंज के ज्यादातर जिले गैंगस्टर से प्रभावित हैं. ज्यादातर जिलों और राज्यों में लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य छोटे बड़े कई गैंगस्टर सक्रिय है.

पढ़ें- NIA raids in arms supplier and terror funding case: टेरर फंडिंग केस में NIA की 8 राज्यों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

राजस्थान एसओजी और एटीएस के एडीजी भी बैठक में शामिल हुए. योजना का लक्ष्य संगठित अपराध और अपराधियों की हरकतों को काबू करना था.

बता दें कि देश में गैंगस्टर्स को लेकर देश की नेशनल एजेंसिया भी सक्रिय हो गई हैं. मंगलवार सुबह राजस्थान समेत देश भर में 70 से अधिक जगह पर एनआईए ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना समेत अन्य बदमाशों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. एडीजी अशोक राठौड़, पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, एडीजी दिनेश एमएन, हवासिंह घुमरिया व एस सेंगत्थिर, आईजी ओमप्रकाश, नवज्योति गोगोई व सत्येंद्र सिंह, डीआइजी राहुल प्रकाश व अतिरिक्त सीपी कैलाश बिश्नोई मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 21, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.