जयपुर. राजधानी जयपुर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल की बताई जा रही है. पीड़िता ने बजाज नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता ने धीरज नाम के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार के मुताबिक 26 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 2022 में इंस्टाग्राम पर एक धीरज नाम के युवक से जान पहचान हुई थी. बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी. नवंबर 2022 में आरोपी ने पीड़िता को मिलने के बहाने एक होटल पर बुलाया. होटल के रूम में आरोपी ने युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद फिर से आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. कई बार होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. पीड़िता का आरोप है कि लगातार दुष्कर्म करने के दौरान गर्भवती भी हो गई थी, तो आरोपी ने अपने परिचित डॉक्टर से गर्भपात करवा दिया था. पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया, तो आरोपी ने अन्य लड़की के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिलवा दी. जनवरी 2023 में पीड़िता को पता चला कि आरोपी किसी दूसरी लड़की से संबंध रखता है. आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड से ही फोन करके धमकी दिलवाई थी.
पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने 26 मई को गर्लफ्रेंड से फोन करवा कर धमकी दिलवाई थी. फोन करने वाली लड़की ने कहा कि धीरज के साथ 10 साल से रिलेशनशिप चल रही है. अगर तूने जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की, तो जान से मरवा देंगे. इसके बाद पीड़िता को सच्चाई का पता चला और शुक्रवार को थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.