जयपुर. हवाई सेवाओं में एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी का मामला सामने आया है. दो एयरलाइंस कंपनियों की मनमर्जी यात्रियों के लिए आफत बन गई. जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट देहरादून के लिए रवाना हुई. इस दौरान यात्री देहरादून पहुंचे तो पता चला कि सामान जयपुर एयरपोर्ट पर ही रह गया. दूसरी ओर स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट को शुक्रवार सुबह के बजाय गुरुवार को ही उदयपुर के लिए टेक ऑफ करवा दी गई.
पढ़ें: दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, नशे की हालत में 2 युवक गिरफ्तार
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की लापरवाही: जयपुर से देहरादून जाने वाली उड़ान के यात्रियों का सामान इंडिगो जयपुर एयरपोर्ट पर रह गया और फ्लाइट देहरादून पहुंच गई. यात्रियों ने एयरपोर्ट पर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना सामान लगेज में जमा करा दिया था. जब फ्लाइट देहरादून पहुंची तो यात्रियों ने उतरकर अपना सामान चेक किया, तो उनको सामान नहीं मिला. इसके बाद यात्रियों ने इंडिगो की कर्मचारी से पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए. यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. एयरलाइंस कर्मचारियों के मुताबिक, यात्रियों का सामान जयपुर एयरपोर्ट पर ही छूट गया था. इससे यात्री काफी परेशान हो गए. इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
पढ़ें: सवाल: Flight में यात्री शराब पीकर क्यों हो रहे बेलगाम, आखिर कब लगेगी लगाम?
तय वक्त से एक दिन पहले ही प्लेन ने भरी उड़ान: दूसरी ओर एयरलाइंस कंपनियों की एक ओर बड़ी लापरवाही सामने आई. दरअसल, शुक्रवार सुबह की बजाय गुरुवार को ही स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट को टेक ऑफ करवा दी गई. जब यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि फ्लाइट को रीशेड्यूल किया गया है, लेकिन यात्रियों को पहले कोई सूचना या जानकारी नहीं दी गई. एयरलाइंस कंपनी का कहना है कि कम यात्री होने की वजह से निर्णय लेना पड़. यात्रियों को टिकट का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा.