जयपुर. पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार को जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सत्तापक्ष के बाद विपक्ष के रूप में बीजेपी की ओर से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तिरंगा फहराया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर राष्ट्र प्रथम भावनाओं को रखना चाहिए.
पीएम ने किया सबका साथ, सबका विकास : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कल हमने विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस मनाया था. वह दिवस ऐसा था कि जहां सत्ता की लालच में प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए भारत माता के टुकड़े होते हुए देश ने देखा. 6 लाख लोगों की हत्या हुई, डेढ़ लाख लोग बेघर हो गए, डेढ़ लाख महिलाओं के साथ दुराचार हुआ. इसके बाद भारत से कश्मीर को अलग करने का प्रयास होता है. भाजपा की सरकार आने के बाद धारा 370 को हटाया गया. देश की जनता को साथ लेकर सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ देश के प्रधानमंत्री आगे बढ़ रहे हैं.
पढ़ें. ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं
देशभक्ति में भी ढूंढते हैं राजनीति : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज का दिन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का दिन है. आज के दिन राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर राष्ट्र प्रथम भावनाओं को रखना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री ने देश में तुष्टिकरण और परिवारवाद समाप्त करने के लिए प्रण लिया है. साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त देश के लिए देशवासियों का आह्वान किया है. देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. जब देशभक्ति की बात करने का समय है तो कुछ लोग उसमें भी राजनीति ढूंढते हैं. इसको दुर्भाग्य के अलावा कुछ कहा नहीं जा सकता.
डोटासरा के बयान पर पलटवार : राजेंद्र राठौड़ ने पीएम मोदी की मन की बात को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रवाद की बात करते हैं, देश को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात करते हैं. आज का दिन अच्छा रहता पीसीसी चीफ इस तरह की बचकानी बात नहीं कहते. उन्होंने कहा कि अगली बार 26 जनवरी को हम दूसरी दिशा में झंडा फहराएंगे. बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम मोदी मन की बात करते हैं, महंगाई की नहीं. केंद्र में मन की बात करने वाले लोग बैठे हैं, काम की बात करने वाले नहीं.
ये है परंपरा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर की बड़ी चौपड़ अनूठी सियासत का साक्षी बना. बड़ी चौपड़ पर सत्ताधारी और विपक्षी दल परंपरा अनुसार झंडारोहण करते हैं. परंपरा के अनुसार पहले सत्तापक्ष की ओर से झंडारोहण किया जाता है. ठीक उसके बाद विपक्षी दल के नेता ध्वज फहराते हैं.सत्तारूढ़ पार्टी पूर्व मुखी होकर झंडारोहण है तो विपक्षी पार्टी दक्षिण मुखी होकर झंडारोहण करती है.