जयपुर. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय के उपयोग में लगी हुई पुरानी विभागीय एंबेसडर मॉडल कार को भारतीय शिल्प संस्थान की ओर से खूबसूरत चित्रकारी से सजाया गया है. भारतीय शिल्प संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर शुवंकर विश्वास ने अपनी टीम के साथ इस खूबसूरती का चित्रण किया है. कार को चित्रकारी से सजाने में 2 महीने का समय लगा है. खूबसूरत चित्रकारी के माध्यम से आयकर विभाग का देश के विकास में योगदान का महत्व बताया गया है. इस चित्रकारी के जरिये करदाताओं और आम जनता को अपने आयकर समय पर जमा करवाने का संदेश भी दिया गया है.
साथ ही केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को भी उकेरा गया है. कार पर मुख्य रूप से राजस्थान की सुप्रसिद्ध चित्रशैली ढोला मारू, स्कल्पचर्स, राजस्थानी लोक नृत्य, जयपुर की बुलेट ट्रेन, जयपुर का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक हवामहल,आमेर किला, सुनहरा थर मरुस्थल और जयपुर का आधुनिक वर्ल्ड ट्रेड पार्क का चित्रण किया गया है. आयकर विभाग कार्यालय के बाहर खड़ी खूबसूरत चित्रकारी से सजी हुई एंबेसडर कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.