चौमू (जयपुर). गरीबों को किफायती और पोष्टिक खाना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 अगस्त से प्रदेश भर के सभी नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई खोली गई है. चौमू के मुख्य बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह में भी इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया. भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने रसोई का शुभारंभ किया.
क्या है इंदिरा रसोई ?
इंदिरा रसोई के तहत मात्र 8 रुपए में पोष्टिक खाना उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की कोशिश है. प्रतिदिन सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5:30 बजे से रात 8 बजे तक इंदिरा रसोई का संचालन होगा. इंदिरा रसोई को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा का कहना है कि वसुंधरा राजे की सरकार में शुरू हुई अन्नपूर्णा रसोई योजना का ही नाम बदल कर गहलोत सरकार ने इंदिरा रसोई कर दिया है.
पढ़ें: गहलोत सरकार की 'इंदिरा रसोई योजना' पर रार, BJP ने कहा- गांधी परिवार को खुश करने के लिए बदला नाम
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस उसकी योजनाओं के नाम बदलकर तारीफ बटोर रही है. BJP प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार को खुश रखने के लिए योजना का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की अन्नपूर्णा योजना लॉकडाउन में भी चल रही होती तो लाखों लोगों को मदद मिलती.
चौमू में इंदिरा रसोई के शुभारंभ के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने भोजन का स्वाद चखा. इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत, प्रदेश भाजपा डिजिटल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमावत, नवनियुक्त एसडीएम अभिषेक सुराना सहित कई भाजपा के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.