जयपुर. साइबर ठगों ने इन दिनों ठगी का एक नया तरीका इजाद किया है. पाकिस्तान से साइबर ठग इंटरनेट कॉल के जरिए भारत में लोगों को फोन कर ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठग इंटरनेट कॉल के जरिए लोगों को फोन कर उनका केबीसी में डायरेक्ट सलेक्शन होने की बात कही जा रही है. साथ ही ठग 25 लाख रुपए की राशि जीतने का लोगों को झांसा दे रहे हैं. लोगों को जीती गई 25 लाख रुपए की राशि पाने के लिए टैक्स और जीएसटी का भुगतान करने के लिए कहा जाता है और फिर ठगी का शिकार बनाया जाता है.
बता दें कि पाकिस्तान के जरिए साइबर ठग इंटरनेट कॉल करते हैं. वे लोगों को 25 लाख रुपए की जीती हुई राशि पाने के लिए 75 से 80 हजार रुपए का टैक्स एक बैंक खाते में जमा कराने को कहते हैं. जब पीड़ित ठगों के झांसे में आकर बैंक खातों में रुपए जमा करवा देता है तो फिर उसे जीएसटी और अन्य टैक्स के नाम पर फिर से राशि खाते में जमा कराने के लिए दबाव बनाया जाता है. इस तरह से साइबर ठग लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें. नई कॉन्ट्रैक्ट प्रक्रिया से नाराज डिस्कॉम ठेकेदार हड़ताल पर, डिस्कॉम एमडी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
बीते कुछ दिनों में राजधानी जयपुर में भी ठगी के तीन से चार मामले सामने आए हैं. स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस आमजन से यह अपील भी कर रही है कि इस तरह के ठगों की कॉल का शिकार होने से बचे. साथ ही यदि इस तरह का कोई कॉल आए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.