जयपुर. शहर में ब्लैक मेलिंग के गिरोह में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला सहित चार पांच अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला इससे पहले भी विश्वकर्मा थाने में एक और सामोद थाने में 2 प्रकरण दुष्कर्म के दर्ज करा चुकी है महिला ने दुष्कर्म के मामले में सजा से बचाने वाले गिरोह के साथ मिलकर परिवादी से अब तक 17 लाख रुपए वसूल चुकी है. खास बात यह है कि परिवादी ने ब्लैक मेलिंग की राशि चुकाने के लिए लोन भी लिया हैं. महिला इससे पहले महिला आयोग में सामोद थाना अधिकारी के खिलाफ भी उसके साथ अश्लील बातें करने संबंधी शिकायत कर चुकी है.
गिरोह में चार-पांच लोग और भी शामिल है- पुलिस उपायुक्त उत्तर मनोज कुमार ने बताया कि विद्याधर नगर पुलिस को 10 मई को रोहिताश कुमार निवासी तुलसी नगर जयपुर ने एक मामला दर्ज कराया था कि ब्लैकमेल करने की नियत से सुमन सैनी और इसके गिरोह के कुछ सदस्यों ने षड्यंत्र रच कर सुमन सैनी के जरिए 2 वर्ष पहले मुझे प्रेम जाल में फंसा कर विद्याधर नगर में मेरे खिलाफ झूठ दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने पैसों की डिमांड शुरू कर दी. इन दोनों के अलावा गिरोह में चार पांच लोग भी शामिल है. अब तक गिरोह 17 लाख रुपये- वसूल चुका है शुरुआत में तीन लाख रुपये लिए और ज्यादा पैसे मांगने पर मना किया तो झूठा दुष्कर्म का आरोप लगाकर 2017 में विधाधर नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया. आरोपियों ने झूठे साक्ष्य गढ़ कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को जेल भी भिजवा दिया और चालान भी करवा दिया. इसके बाद दुष्कर्म के मामले में सजा से बचाने के लिए बयान बदलने के लिए आरोपी सुमन सैनी ने गिरोह के माध्यम से पैसों की डिमांड शुरू कर दी.
इसके लिए आरोपी रोहिताश ने 12 लाख रुपये का लोन लेकर कूल 17 लाख रुपये की राशि अब तक सुमन सैनी और उसके गिरोह को दे चुका है. बयान बदलवाने के लिए 6.50 लाख और मांगे. मनोज कुमार ने बताया कि रोहिताश के मुकदमे में 14 जून को सुनवाई है और बयान बदलने के लिए सुमन सैनी ने उससे साढ़े 6 लाख रुपये और मांगे थे. रोहिताश कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया और उसने बताया कि दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति सीताराम सैनी तो कभी नरेंद्र सैनी बनकर मुझे फोन पर 14 जून को कोर्ट में सुनवाई में दुष्कर्म पीड़िता सुमन सैनी के बयान बदलवाने के लिए साढ़े छह लाख रुपये देने के लिए धमका रहा है.
रोहिताश ने पुलिस को बताया कि ब्लैकमेलिंग के चक्कर में वह बर्बाद हो चुका है और बयान बदलने के लिए सुमन सैनी साईं के रूप में 50 हजार रुपये और मांग रही हैं. उसने बताया कि आरोपियों ने उसे सन सिटी के पास एक रेस्टोरेंट में बुलाया है. पुलिस ने रोहिताश मीणा के 50 हजार रुपयों पर सीरियल नंबर अंकित कर ट्रैप की कार्रवाई के लिए उसे सुपुर्द कर दिए. पुलिस ने उसे हिदायत दी गई कि पैसे देने के बाद सिर पर हाथ फेर कर पुलिस टीम को इशारा करें. रोहिताश ने ऐसा ही किया जिसके बाद पुलिस ने रुपये लेते रंगे हाथ आरोपियों को गिरफ्तार किया.