जयपुर. राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में सहायक द्वितीय के पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अब गुरुवार 24 अक्टूबर से की जाएगी. ये काउंसलिंग पहले 22 अक्टूबर को होनी थी. अभी तक विभाग की ओर से तिथि परिवर्तन के वजह की पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि जयपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉम, जोधपुर डिस्कॉम, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में सहायक द्वितीय के 2506 पदों पर अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन किए गए थे. इसके बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जानी थी. इसके लिए तय तिथि को 2 दिन बढ़ाकर 24 अक्टूबर कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा: गागेडा पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...मॉडल तालाब से लेकर पार्क तक सब चकाचक
जयपुर डिस्कॉम के एमडी ए के गुप्ता ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए 22 अक्टूबर को काउंसलिंग आयोजित की जानी थी और नियुक्ति पत्र जारी किए जाने थे. जिसकी तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है. अब काउंसलिंग 24 अक्टूबर से की जाएगी. इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों को मेल और दूरभाष से सूचित कर दिया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर पदों का चयन किया जाएगा. तत्पश्चात नियुक्ति आदेशानुसार नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे.