जयपुर. राजस्थान के कोटा, अजमेर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में इस बार एनआरआई कोटे से एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश होगा. इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. दरअसल, काफी समय पहले 15 फीसदी एनआरआई कोटे को मंजूरी मिली थी. लेकिन इसे लागू नहीं किया जा रहा था.
वहीं इस बार इन तीन मेडिकल कॉलेजों में 30 एमबीबीएस सीटों पर एनआरआई कोटे से प्रवेश दिया जाएगा. एनआरआई कोटे से फीस का निर्धारण 1. 5 लाख यूएस डॉलर किया गया है.
एमसीआई ने हाल ही में प्रदेश में 450 एमबीबीएस की सीटों में भी बढ़ोतरी की है, जिसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में करीब में 50-50 सीटों का इजाफा हुआ है. इन बड़ी हुई सीटों का फायदा सीधे तौर पर काउंसलिंग में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगा. प्रदेश में जिस तरह से चिकित्सकों की कमी लगातार हो रही है. ऐसे में इसे भी दूर किया जा सकेगा.
प्रदेश में अगर चिकित्सकों की संख्या में इजाफा होता है तो इसका सीधा फायदा प्रदेश के उन रिमोट एरिया में पड़ेगा. जहां इलाज के लिए चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो पाते थे.