ETV Bharat / state

जयपुर में 'करवा चौथ सेलिब्रेशन- 2' का पोस्टर लॉन्च, एक्टर रूही और शुवेंद्र करेंगे शिरकत - jaipur news

करवा चौथ व्रत इस साल 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. ऐसे में जयपुर में करवा चौथ के सेलिब्रेशन को और खास बनाने के लिए करवा चौथ सेलिब्रेशन-2' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें विभिन्न एक्टिविटीज करवाए जाएंगे.

jaipur news, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:08 AM IST

जयपुर. राजधानी में इस साल करवा चौथ के अवसर पर करवा चौथ सेलिब्रेशन-2' का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें पंडित सभी कपल्स को विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर चौथ माता कथा का श्रवण कराएंगे. वहीं इस मौके पर टीवी फेम एक्टर रूही और शिवेंद्र सभी कपल्स को विभिन्न एक्टिविटीज करवाते हुए नजर आएंगे.

करवा चौथ सेलिब्रेशन-2' का पोस्टर लॉन्च

इसी सिलसिले में जयपुर क्लब में 17 अक्टूबर को होने वाले इस करवा चौथ सेलिब्रेशन-2 के भव्य कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में टीवी स्टार रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में वीणा डांस ग्रुप की ओर से रंगारंग डांस प्रस्तुतियां भी दी जाएगी.

इस मौके पर पंडित आनंद शर्मा सभी कपल्स को विधिवत पूजा अर्चना करवा कर चौथ माता कथा का श्रवण कराएंगे. साथ ही इस व्रत का महत्व बताएंगे. कार्यक्रम संयोजक रुचिता शर्मा और कार्तिक तहिलयानी ने बताया कि सेलेब्रिटी रूही और शिवेंद्र सभी कपल के साथ प्रतियोगिता खेलेंगे. जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. कार्यक्रम में 'बेस्ट ड्रेस ऑफ द कपल' और 'बेस्ट ऑफ द कपल' को उपहार दिए जाएंगे.

पढ़े: राजस्थान में राजनीतिक भ्रष्टाचार चरम पर, बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय राजनीतिक भ्रष्टाचार की चरम सीमा : हनुमान बेनीवाल

समारोह में डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट ज्वेलर्स, प्रोफेशनल कपल्स प्रारम्परिक और आधुनिक फैशन का कैटवॉक करेंगे. वहीं कपल्स की रूप सज्जा 'स्टाइल एंड सीजर्स' के द्वारा की जाएगी. इसमें साथ ही बच्चों के लिए किड्स जोन भी रखा गया है. रात को चांद उगने पर महिलाएं सेलिब्रिटी कपल के साथ चंद्रमा को सामूहिक अध्य आरती देकर व्रत खोलेंगी.

जयपुर. राजधानी में इस साल करवा चौथ के अवसर पर करवा चौथ सेलिब्रेशन-2' का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें पंडित सभी कपल्स को विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर चौथ माता कथा का श्रवण कराएंगे. वहीं इस मौके पर टीवी फेम एक्टर रूही और शिवेंद्र सभी कपल्स को विभिन्न एक्टिविटीज करवाते हुए नजर आएंगे.

करवा चौथ सेलिब्रेशन-2' का पोस्टर लॉन्च

इसी सिलसिले में जयपुर क्लब में 17 अक्टूबर को होने वाले इस करवा चौथ सेलिब्रेशन-2 के भव्य कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में टीवी स्टार रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में वीणा डांस ग्रुप की ओर से रंगारंग डांस प्रस्तुतियां भी दी जाएगी.

इस मौके पर पंडित आनंद शर्मा सभी कपल्स को विधिवत पूजा अर्चना करवा कर चौथ माता कथा का श्रवण कराएंगे. साथ ही इस व्रत का महत्व बताएंगे. कार्यक्रम संयोजक रुचिता शर्मा और कार्तिक तहिलयानी ने बताया कि सेलेब्रिटी रूही और शिवेंद्र सभी कपल के साथ प्रतियोगिता खेलेंगे. जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. कार्यक्रम में 'बेस्ट ड्रेस ऑफ द कपल' और 'बेस्ट ऑफ द कपल' को उपहार दिए जाएंगे.

पढ़े: राजस्थान में राजनीतिक भ्रष्टाचार चरम पर, बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय राजनीतिक भ्रष्टाचार की चरम सीमा : हनुमान बेनीवाल

समारोह में डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट ज्वेलर्स, प्रोफेशनल कपल्स प्रारम्परिक और आधुनिक फैशन का कैटवॉक करेंगे. वहीं कपल्स की रूप सज्जा 'स्टाइल एंड सीजर्स' के द्वारा की जाएगी. इसमें साथ ही बच्चों के लिए किड्स जोन भी रखा गया है. रात को चांद उगने पर महिलाएं सेलिब्रिटी कपल के साथ चंद्रमा को सामूहिक अध्य आरती देकर व्रत खोलेंगी.

Intro:करवा चौथ पर इस बार करवा चौथ सेलिब्रेशन-2' का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें पंडित सभी कपल्स को विधिवत पूजा अर्चना करवा कर चौथ माता कथा का श्रवण कराएंगे. इस मौके पर टीवी फेम एक्टर रूही-शिवेंद्र सभी कपल्स को विभिन्न एक्टिविटीज करवाते नजर आएंगे.


Body:जयपुर : राजधानी के जयपुर क्लब में 17 अक्टूबर को होने वाले करवा चौथ सेलिब्रेशन-2 के भव्य कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में टीवी स्टार रुही चतुर्वेदी और शिवेंद्र शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में वीणा डांस ग्रुप की ओर से रंगारंग डांस प्रस्तुतियां दी जाएगी. तो वही रूही-शिवेंद्र सभी कपल्स को विभिन्न गेम्स भी खिलाएंगे.

इस मौके पर पंडित आनंद शर्मा सभी कपल्स को विधिवत पूजा अर्चना करवा कर चौथ माता कथा का श्रवण कराएंगे. साथ ही इस व्रत का महत्व बताएंगे. कार्यक्रम संयोजक रुचिता शर्मा और कार्तिक तहिलयानी ने बताया, की सेलेब्रिटी रूही और शिवेंद्र सभी कपल के साथ प्रतियोगिता खेलेंगे. जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम में 'बेस्ट ड्रेस ऑफ द कपल' और 'बेस्ट ऑफ द कपल' को भी उपहार दिए जाएंगे.

समारोह में डोक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट ज्वैलर्स, प्रोफेशनल कपल्स प्रारम्परिक और आधुनिक फैशन का कैटवॉक करेंगे. तो वही कपल्स की रूप सज्जा 'स्टाइल एंड सीज़र्स' के द्वारा की जाएगी. इसमें साथ ही बच्चों के लिए किड्स जोन भी रखा गया है. रात को चांद उगने पर महिलाएं सेलिब्रिटी कपल के साथ चंद्रमा को सामूहिक अध्य आरती देकर व्रत खोलेंगी.

बाइट- रुचिता शर्मा, आयोजक, चौथ सेलिब्रेशन-2


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.