जयपुर (बगरू). राजधानी के बगरू क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. खेत में बने हौद में नहाने गए चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई. इनकी उम्र 16 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चारों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
हादसा होते ही इसकी सूचना गांव में चारों तरफ फैल गई. और गांव में सन्नाटा पसर गया. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतकों में तीन किशोर नयाबास गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने आसपास के रहने वाले ग्रामीणों के बयान ले लिए हैं. पुलिस मामले की हर तरह से जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार नयाबास के रहने वाले मृतक प्रकाश (16), रोशन (17), कमल (16) और सिरसी निवासी विकास (15) चारों किशोर बगरू में मेले में जाने की कहकर घर से निकले थे. बीच रास्ते में कस्बे के निकट ग्राम पंचायत अवनिया के ग्राम कोडर में एक खेत में स्थित फार्म पौंड के गहरे हौद में ये किशोर नहाने उतर गए. चारों किशोरों को पानी के पौंड की गहराई की जानकारी नहीं थी. ग्रामीणों ने बताया कि इन्हें तैरना भी नहीं आता था, जिससे चारों किशोरों की डूबने से मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक विकास, रोशन और कमल एक ही गांव नयाबास के रहने वाले हैं. जबकि विकास सिरसी का रहने वाला है. हादसे के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मृतकों के परिजनों की काफी भीड़ जुटी रही. सूचना पाकर मौके पर एसीपी वैशालीनगर रायसिंह बेनीवाल सहित अवनिया सरपंच मदन निठारवाल, जीएसएस अध्यक्ष विजय चौहान ने भी घटना की जानकारी ली.