जयपुर. राजस्थान से विदेश जाने वाले श्रमिकों को कौशल विकास विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी गई. इसके साथ-साथ श्रमिकों को वीजा दिलाने में सरकार मदद कर रही है. ताकि विदेश में जाने के साथ उन्हें किसी तरह की समस्या न हो.
ट्रेनिंग में उन्हें वहां के कल्चर के साथ-साथ उस देश की भाषा पर भी फोकस किया गया. इस योजना का लक्ष्य है कि विदेश जाने वाले श्रमिकों को सुरक्षा और बेहतर सैलरी दिलाई जाए. साथ ही विदेश में उपलब्ध रोजगार का लाभ प्रवासी कौशल विकास कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप उपलब्ध करवाया जाए. विदेश मंत्रालय भारत सरकार और आरएसएलडीसी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में 48 पंजीकृत भर्ती रिक्रूटमेंट एजेंट के अतिरिक्त पीडीओटी प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया.