जयपुर. सीए फाउंडेशन में राजधानी की बेटियों ने बाजी मारी है. ऑल इंडिया रैंक 8 में जयपुर की ईशा चौधरी और उर्मिला कंवर शामिल हैं. वहीं एआईआर 15 में अनु, 19 रैंक में राधिका शाह, अक्षीमा पारीक, 22 रैंक में मुस्कान अजमेरा, तुषिता अग्रवाल, 24 रैंक में रोनर्च छिपा और 25 रैंक में पूजा धमोर और आयुषी गोयल शामिल हैं.
ऑल इंडिया टॉप रैंक 8 में शामिल ईशा चौधरी ने बताया कि इंस्टीट्यूशन के नोट्स को फॉलो किया था. साथ ही जिस तरह से पेपर हुए थे. उससे काफी अच्छा परिणाम आया है. अब एग्जीक्यूटिव पास करना बड़ी चुनौती रहेगी. वहीं उर्मिला कंवर ने बताया की सीएस एग्जीक्यूटिव की पढ़ाई के लिए टाइम को बढ़ाना पड़ेगा.
15वीं रैंक हासिल करने वाली अनू ने टिप्स देते हुए कहा कि रेगुलर पढ़ाई से रैंक आना संभव है. अगर रेगुरल स्टडी नहीं होगी तो अगले दिन बोझ बड़ जाएगा. इसलिए रोजना सात से आठ घंटे पढ़ाई जरूरी है.
ICSI CS foundation result 2019 का ऐसे चेक करें रिजल्ट
- -icsi.edu पर लॉग इन करें
- -result के लिंक पर क्लिक करें
- -दिए गए बॉक्सों में मांगी गई जानकारी डालें और सब्मिट करें. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.