जयपुर. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने एक ही जगह पर अकाउंटिंग लेसन देने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. राजधानी में स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 'युवाओं के लिए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस करियर और सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम- भविष्य की राह' इवेंट में भाग लेने के लिए 3 हजार 933 छात्र एक छत के नीचे इकट्ठा हुए, जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है.
एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड : युवाओं के बीच लेखांकन और वित्त के क्षेत्रों को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा और व्यावसायिक विकास के लिए आईसीएआई की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया था. आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाती ने बताया कि पूरे भारत से भाग लेने वाले हजारों छात्रों के साथ, आईसीएआई देश के भविष्य का गवाह बन रहा है. इस आयोजन का मिशन वाणिज्य और लेखांकन के महत्व पर जोर देना है. जिस तरह एक ही जगह पर अकाउंटिंग लेसन देने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है, उससे भी सीए स्टूडेंट्स उत्साहित हैं.
पढ़ें. Jodhpur ICAI Museum : वैदिक काल से लेकर वर्तमान तक की अकाउंटिंग, जानें कब क्या हुए बदलाव
3933 छात्र एक छत के नीचे : उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम 300 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किया गया था और देश भर से लगभग 2 लाख छात्रों को इसका अनुभव मिला, लेकिन एक छत के नीचे 3 हजार 933 छात्रों का एकाउंटिंग सेक्शन से जुड़े सेमिनार में शामिल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. उन्होंने कहा कि सीए बनना सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है, बल्कि अनंत संभावनाओं से भरी करियर यात्रा की शुरुआत है. चार्टर्ड अकाउंटेंट राष्ट्र-निर्माण के स्तंभ हैं. ये कार्यक्रम वाणिज्य और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में अनगिनत अवसरों का रास्ता है. इसके साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सोने पर सुहागा है. आपको बता दें कि इस आयोजन में ना सिर्फ सीए से जुड़े छात्र बल्कि स्कूली छात्र भी शामिल हुए.