जयपुर. पति की मारपीट और प्रताड़ना की घटनाएं तो आए दिन सामने आती हैं, लेकिन जयपुर के झोटवाड़ा थाने पहुंचे एक व्यक्ति ने पत्नी पर मारपीट करने के आरोप लगाए तो पुलिसकर्मी भी चौंक गए. उसकी रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उस व्यक्ति के पीछे-पीछे पत्नी भी थाने पहुंची और उस पर लड़ाई झगड़ा करने, मारपीट करने और गाली-गलौज करने की रिपोर्ट दी. पत्नी की रिपोर्ट पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह के अनुसार, विक्रम अग्रवाल नाम का एक शख्स रविवार को थाने पहुंचा और अपनी पत्नी रचना के खिलाफ आए दिन लड़ाई-झगड़ा करने, मारपीट करने और प्रताड़ित करने की बात कही. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आपसी बातचीत से मामले का समाधान करने की बात कही तो वह मुकदमा दर्ज करवाने पर अड़ गया. उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने उसकी पत्नी रचना अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें - उदयपुर: पति को लात घूसों से पीटती हुई पत्नी का वीडियो वायरल
पत्नी भी पहुंची झोटवाड़ा थाने - विक्रम अग्रवाल के पीछे-पीछे उसकी पत्नी रचना भी थाने पहुंची और अपने पति विक्रम के खिलाफ मारपीट करने, गाली-गलौज करने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी. पुलिस ने रचना की रिपोर्ट पर पति विक्रम अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इन दोनों मुकदमों की तफ्तीश थाने के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार कर रहे हैं. राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को दोनों की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमे (Husband Wife fighting in Jaipur) दर्ज हुए हैं. आज दोनों का अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है.
माता पिता से अभद्रता करती है पत्नी, बात-बात पर बनाती है वीडियो - विक्रम अग्रवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में अपनी पत्नी रचना पर मारपीट और गाली-गलौज के साथ ही उसके माता पिता से अभद्रता करने और बात-बात पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि वह उसके माता पिता से भी आए दिन झगड़ा कर उनके साथ अभद्रता करती है. इसके साथ ही वह उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी देती है. पुलिस का कहना है कि दोनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें - पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- मेरी पत्नी रोज पीटती है