जयपुर. हाउसिंग बोर्ड के जयपुर सहित प्रदेश भर के 22 हजार मकान सालों से धूल खा रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने अब इन मकानों पर छूट देने का प्रावधान तय किया है. हालांकि किश्तों पर आवासों का आवंटन नहीं किए जाने पर अभी भी इन आवासों के नीलामी की संभावना कम ही है.
आवासन मंडल के मकानों पर बजट में 50 फीसदी तक छूट की घोषणा के बाद जल्द ही उनकी बिक्री शुरू हो जाएगी. इन मकानों को बने हुए 5 साल से ज्यादा का समय हो गया है. राज्य भर में 22 हजार के लगभग मकान है. जो नीलामी की बाट जोह रहे हैं.
अधिकारियों की मानें तो अगले महीने से ई-ऑक्शन से आवासन मंडल के आवासों की नीलामी शुरू हो जाएगी. इस संबंध में राज्य के 11 हजार से ज्यादा मकानों को चिन्हित किया जा चुका है और हर मकान पर 10 से 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. जयपुर की बात करें तो यहां मानसरोवर और प्रताप नगर में सबसे ज्यादा आवास मौजूद हैं. जबकि जोधपुर, हनुमानगढ़ और अलवर में भी अच्छी संख्या में मकान खाली पड़े हैं.
जानकारों की माने तो आवासन मंडल के द्वारा बनाए गए आवासों की प्राइवेट बिल्डर्स की तुलना में कीमत अधिक है. और 5 सालों से आवासन मंडल ने किश्तों पर आवासों का आवंटन बंद कर दिया गया है. यहीं वजह है कि मकानों की बिक्री नहीं हो पाई. बहरहाल, खाली पड़े आवासों को चिन्हित करने का काम फिलहाल चल रहा है. जल्द यह काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी.