हरमाड़ा के चोंप गांव में बड़ा हादसा टला
हॉट बैलून की करवाई आपात लैंडिंग
एक पेड़ पर अटका हॉट बैलून
एंकर-राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके के चोंप गांव में बड़ा हादसा होने से टल गया,,,दरअसल एक हॉट बैलून की आपात लैंडिंग की दौरान पेड़ के बीच अटक गया,,,बाद में वहां से उड़ाकर दूसरी जगह उतारा गया,,,लेकिन वहां भी बिजली के तार चारो तरफ थे,,,,गनीमत रही कोई बड़ा हादसा हादसा नही हुआ,,,,उस समय हॉट बैलून में 7 विदेशी पर्यटक सवार थे,,,,,विदेशी पर्यटकों को सांस अटक गई,,,
वही गुब्बारे को गांव में उतरने के बाद देखने वाले लोगो की भीड़ जमा हो गई,,,
हम आपको बता दे इससे पहले भी जाहोता और चीथवाड़ी गांव में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है,,,,चीथवाड़ी गांव में बिजली के तार गुब्बारे की चपेट में आ गए थे,,,जाहोता गांव में पेड़ से गुब्बारा टकरा गया था,,,इस तरह की घटनाएं होने के बावजूद हॉट गुब्बारा उड़ाने वाली कम्पनी पर जिम्मेदार अधिकारी मेहरवान है,,,,जबकि नियमानुसार आपात लैंडिंग भी खुले खेत मे ही करवाई जाती है,,,आबादी क्षेत्र में लैंडिंग बार बार करवाने पर कम्पनी को दी गई परमिशन रद्द होनी चहिए थी,,,,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की,,,सवाल ये उठता है कि आखिर हॉट बैलून बनाने वाली कंपनी पर जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यों है?