जयपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में डर का माहौल है. इसके बावजूद चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों समेत कई विभागों के कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. अपने घर और परिवार को छोड़कर चिकित्सक अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर्स डे के मौके पर जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 298 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18,312...अब तक 421 की मौत
इस दौरान इंदिरा गांधी नगर क्षेत्र में कोरोना जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और समाजसेवियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई. सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी नगर की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की ममता टिक्कीवाल ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. अखिल शुक्ला मौजूद रहे.
पढ़ें: स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई
कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि चिकित्सक दिन-रात आमजन की सेवा में लगे हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान भी चिकित्सकों की टीम ने काफी चुनौतियों का सामना करते हुए घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग का काम किया, वहीं कई बार चिकित्सकों की टीम के साथ मारपीट के मामले भी सामने आई है. लेकिन, चिकित्सक अपने बुलंद हौसलों के साथ आमजन की सेवा में लगे रहे हैं.
इन योद्धाओं का हुआ सम्मान
इस मौके पर सम्मानित होने वालों में डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. सुमन चौधरी, डॉ. हरीश टिक्कीवाल, शकुंतला रावत, सतीश कुमार, लिसम्मा कुरूविला, विनोद कुमार, राहुल शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, पैरसिस, रामप्यारी, मौजूद रहे. साथ ही आशा सहयोगिनियों और सफाई कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर इंदिरा गांधी नगर के वरिष्ठ जन और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.