जयपुर. राजधानी में होम्योपैथिक डॉक्टर को लिफ्ट देकर मारपीट और लूट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित डॉ. राजेश कुमार के पर्चा बयान के आधार पर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है. डॉक्टर सांगानेर पुलिया के नीचे बस का इंतजार कर रहा था. इस दौरान एक बाइक सवार बदमाश लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर ले गया. सुनसान जगह पर बदमाश ने अपने साथी को बुलाकर डॉक्टर के साथ मारपीट करके उसका बैग और अन्य सामान लूट लिया.
पीड़ित की रिपोर्ट पर शुक्रवार को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित डॉक्टर केकड़ी स्थित राजस्थान होम्योपैथिक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. एयरपोर्ट थाने के एएसआई रामप्रकाश के मुताबिक पीड़ित के पर्चा बयान के अनुसार होम्योपैथिक डॉक्टर राजेश कुमार होम्योपैथिक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर केकड़ी में तैनात है. गत 28 मार्च को कॉलेज की मीटिंग के लिए फ्लाइट में दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरकर साथी डॉक्टर के साथ कार में बैठकर सांगानेर पुलिया के नीचे बस स्टॉप पर उतर गया था. बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहा था.
45 मिनट बस का इंतजार करने के बाद एक युवक सफेद मोटरसाइकिल लेकर आया और बोला कि आप कहां जा रहे हो मैं आपको छोड़ दूंगा. डॉक्टर ने बाइक सवार से उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम कपिल देव मीणा बताया. बाइक सवार ने डॉक्टर से कहा कि आपको कुंभा मार्ग छोड़ देता हूं. वहां आपको देवली के लिए टैक्सी या बस मिल जाएगी. डॉक्टर ने विश्वास में आकर उसकी गाड़ी पर बैठ गया. रात के समय बाइक सवार के साथ बैठकर रवाना हुआ, तो बाइक सवार कुम्भा मार्ग नहीं ले जाकर हल्दीघाटी के पहले अंधेरी गली में ले गया. काफी देर तक बाइक सवार डॉक्टर को गलियों में घुमाता रहा.
पढ़ेंः डॉक्टर को बंधक बनाकर घर में लूटपाट, काम छोड़ चुके पुराने नौकर ने की वारदात
डॉक्टर ने विरोध किया तो बोला कि आसपास में मेरी भाभी रहती है, जहां मुझे कुछ सामान लेना है. इसके बाद बाइक सवार ने डॉक्टर को बीयर की बोतल लेने के लिए कहा. डॉक्टर ने मना कर दिया तो बाइक को तेज गति से चला कर सुनसान मैदान में ले गया. जहां उसने अपने साथी को बुलाकर बीयर पीने की बात की. बाइक सवार उसके साथी में बीयर की बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, तो डॉक्टर ने कहा कि मैं जा रहा हूं, इतना कहते ही बाइक सवार और उसके साथी ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ेंः दौसा में मारपीट और लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार
मारपीट करके डॉक्टर का बैग छीन लिया. बैग में लैपटॉप, चार्जर, पेन ड्राइव समेत अन्य सामान रखे हुए थे. पुलिस के मुताबिक मारपीट में घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने पर्चा बयान दिया है. पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.