जयपुर. राजधानी में रंगों का पर्व धुलंडी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया, हालांकि इस बार लोगों में उत्साह थोड़ा कम देखा गया. राजस्थान के अनेक जिलों में सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया और बादलों की आवाजाही लगी रही. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इसके साथ ही कोरोना वायरस की आशंकाओं के बीच लोग गीले रंगों और पानी में भीगने से बचते रहे.
पढ़ेंः जयपुर: बस्सी में होली पर दर्दनाक हादसा, दो मौसेरे भाइयों की मौत
शहर के झोटवाड़ा क्षेत्र में इस बार गलियों में लोगों के झुंड पहले जैसे नहीं दिखे और लोग रंगों में भीगने के बजाय सूखे रंग और गुलाल तक ही सीमित रहे. वहीं अभिभावक बच्चों को गीले रंगों से बचने की सलाह देते दिखे. होली पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह अलर्ट रहा. वहीं शहर के चौराहे और ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रही.