ETV Bharat / state

History Sheeter arrested: मकानों में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 20 लाख के जेवरात और नगदी बरामद - चोरी के आभूषण और नकदी बरामद

जयपुर पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के आभूषण और नकदी बरामद कर ली गई है.

history sheeter caught in theft case, ornaments and cash recovered from thief
History Sheeter arrested: मकानों में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 20 लाख के जेवरात और नगदी बरामद
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:20 PM IST

जयपुर. सूने मकान में रात के समय चोरी की वारदातों के मामले में जयपुर की सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी आरिफ उर्फ सोहेल उर्फ अंडा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के करीब 20 लाख रुपए के जेवरात और 1.02 लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद की गई है. वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक गत 2 मार्च को पीड़ित सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि हसनपुरा इलाके में 28 फरवरी को दिन के समय परिवार के साथ भतीजे के घर गया हुआ था. 1 मार्च को वापस घर पर लौटे तो मकान के कमरे का ताला टूटा हुआ था. अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. सामान चेक किया तो सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: SHO और कांस्टेबल पर फायरिंग कर घायल करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के जंगलों में छुपा था आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी ली गई. चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर आरिफ से पूछताछ करने पर वारदात का खुलासा हुआ. आरोपी आरिफ ने वारदात करना स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद हुई है.

जयपुर. सूने मकान में रात के समय चोरी की वारदातों के मामले में जयपुर की सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना पुलिस ने नकबजनी करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी आरिफ उर्फ सोहेल उर्फ अंडा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के करीब 20 लाख रुपए के जेवरात और 1.02 लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद की गई है. वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक गत 2 मार्च को पीड़ित सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि हसनपुरा इलाके में 28 फरवरी को दिन के समय परिवार के साथ भतीजे के घर गया हुआ था. 1 मार्च को वापस घर पर लौटे तो मकान के कमरे का ताला टूटा हुआ था. अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. सामान चेक किया तो सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: SHO और कांस्टेबल पर फायरिंग कर घायल करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के जंगलों में छुपा था आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी ली गई. चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर आरिफ से पूछताछ करने पर वारदात का खुलासा हुआ. आरोपी आरिफ ने वारदात करना स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.