कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालवाड़ में राम कुटिया में जयपुर से नागौर जा रही लोक परिवहन की बस आगे चल रहे डंपर से भिड़ गई. जिसकी वजह से बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शी आशीष यादव ने बताया कि शाम करीब 5 बजे जयपुर से नागौर जा रही लोक परिवहन की बस डंपर से भिड़ गई. बताया जा रहा है कि डंपर के आगे अचानक गाय आने की वजह से डंपर चालक ने ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से बस असंतुलित होकर पीछे से डंपर में भिड़ गई. इस घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को रोड से साइड में लगवाया गया.
पीसीआर संचालक राजेंद्र कुमार ने बताया कि बस में आगे बैठी कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. वही, बस चालक और डंपर चालक ने थाने में मामला दर्ज कराने के लिए मना किया. आपसी समझौते से ही मामले को शांत किया गया.
पढ़ें- जयपुर: 19 जुलाई को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनेगी 'नेहा अंजुम' की शादी
बता दें कि जयपुर से नागौर जाने वाली प्राइवेट बसों की तेज गति पर पुलिस किसी प्रकार की लगाम नहीं लगा पा रही है. जिसकी वजह से हादसे होते हैं. करीब 4 महीने पहले लोक परिवहन की बस टोल प्लाजा के पास हादसे का शिकार हुई थी, फिर भी इन बसों पर तेज गति के मामले में पुलिस किसी प्रकार की लगाम नहीं लगा पाई है. जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते हैं.