रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जमकर बारिश हुई. बारिश का दौर करीब एक घंटे तक चला. बारिश से कई जगह पानी भर गया. कई दिनों के इंतजार के बाद सुबह करीब सात बजे आसमान में घनघोर काली घटाएं छा गई और बादलों से दिन में ही अंधेरा हो गया.
तहसील के आंकड़ों के अनुसार 75 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं बारिश से कई निचली बस्तियों में भी पानी भर गया. सड़कें पानी से लबालब हो गई. जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश से सड़कों पर एक-एक फुट तक पानी बहने लगा. सड़के दरिया बन गई.
यह भी पढे़ं : राजस्थान में रूठा मानसून, जयपुर में बादल छाने के बावजूद नहीं हुई बारिश
बारिश से हॉस्पिटल कैंपस का इलाका भी जलमग्न हो गया. वहीं कई दिनों बाद बरसे बदरा का लोंगों ने भी नहाकर जमकर लुफ्त उठाया और किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई, क्योंकि दम तोड़ती फसलों को जीवनदान मिल गया. किसानों ने बारिश के बाद से ही फसलों की बुवाई शुरू कर दी. वहीं बीज और खाद लेने के लिए भी लोग पहुंचे.