जयपुर. तीन दिन तक धूल भरी आंधी और बरसात राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. पारा दोबारा से ऊपर की ओर बढ़ने लगा है और गर्मी एक बार फिर लोगों को परेशान करने लगी है.
पूरा प्रदेश फिर से गर्मी से जूझ रहा है. जयपुर का पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया हैं. प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के संकेत भी दिए हैं. साथ ही कई इलाकों तापमान में बढ़ोतरी होने की बात कही है.
बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान में धूल भरी आंधी तूफान से 25 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही न भी अस्त-व्यस्त हो गया था जिसके बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने सभी को मुआवजा देने की बात भी कही है