चंडीगढ़/जयपुर. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल आज चंडीगढ़ में दस विभागों के साथ बजट पर चर्चा की. इस बैठक में कुछ कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए. इसके साथ ही बैठक में मुख्य सचिव के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बजट को लेकर नए-नए इतिहास बन रहे हैं. हम लगातार बजट से पूर्व बैठकें कर रहे हैं. बजट को बनाने के लिए मेहनत हो रही है और सभी विभाग इस में जुटे हुए हैं. लेकिन पड़ोसी राज्य के सीएम के पास बजट पढ़ने तक का समय नहीं है.
सीएम मनोहर लाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पुराना बजट पढ़ने को लेकर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि, एक इतिहास हमारे पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री ने भी बना दिया है. वो एक ऐसे सीएम हैं जिन्हें बजट पढ़ने का मौका नहीं मिलता और पिछले साल का ही बजट पढ़ देते हैं. यह भी एक अपनी तरह का इतिहास है.
पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: देखिए बजट का वह पहला पन्ना, जिसको लेकर विधानसभा में हो गया हंगामा
इस दौरान मुुख्यमंत्री ने कहा कि बजट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसमें प्रदेश के लोगों का ज्यादा से ज्यादा कैसे भला किया जाए. इसका खाका तैयार होता है. आने वाले साल का जनहित का खाका तैयार किया जाता है. इसलिए जितने भी इससे जुड़े स्टेकहोल्डर्स हैं हम उनसे लगातार बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी बैठकें की हैं और सांसदों के साथ भी हमारी बैठक हुई है. आज विभागों और अधिकारीय के साथ दूसरी बैठक थी.
सीएम ने कहा कि, इससे पहले हमने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की थी, आज बाकी 10 विभागों के साथ हमने बैठक की है. उन्होंने कहा कि सभी ने अपने विषय बताए हैं. इस पर हमें क्या करना है वह तो बाद की बात है, लेकिन जो भी सुझाव बजट में शामिल किए जा सकते हैं, उन्हें हम बजट में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि यह विकास का बजट होगा. जितनी भी सर्विस सेक्टर है, उसके लिए भी बजट अच्छा होगा ऐसा हमारा विश्वास है.
पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, राजे के रिकॉर्ड की बराबरी
वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ड्रेस कोड के नोटिस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, हर विभाग अपने हिसाब से कार्य करता है. उसमें डिसिप्लिन भी हो और काम भी हो और उसके लिए अगर स्वास्थ्य विभाग में कोई विषय ऐसा आगे बढ़ा है तो अच्छा कदम है.
हाल ही में हुई एचसीएस भर्ती में कई गरीब परिवार के बच्चे भी भर्ती हुए हैं. हालांकि अभी भी भर्ती को लेकर विपक्ष के द्वारा सवाल उठाए जाने पर सीएम ने कहा कि, सरकारी काम को ठीक ढंग से चलाने के लिए अच्छे लोग आगे आएं, सरकार पहले दिन से ही इस प्रयास में जुटी है. जैसे पहले अनैतिक तरीके से भर्ती होती थी, उसे हमारी सरकार ने बिल्कुल बंद कर दिया है.
अगर कोई किसी तरह की भर्ती में गड़बड़ी होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं. हमने किसी को अभी तक नहीं बख्शा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भर्ती में धांधलियों और नकल के मामलों में करीब 650 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फेयर भर्ती के लिए सब कुछ करेंगे और विपक्ष भी कोई अच्छा सुझाव देगा तो उस पर भी अमल करेंगे.