नई दिल्ली. लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली विधेयक 2019 पर बोलते हुए कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर इस विधेयक के जरिए लिया गया फैसला ऐतिहासिक है. रालोपा इस फैसले का पूर्ण रूप से समर्थन करती है.
बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर प्रदर्शन होता रहा है. दिल्ली के अंतिम छोर पर बैठा गरीब आदमी जो बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान या अन्य किसी राज्य से आकर दिल्ली में बस गया. लेकिन आज भी उसे उसका अधिकार नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर बार चुनाव के दौरान नारा लगता था कि अनाधिकृत रूप से जो कॉलोनिया बस गई हैं, उसे नियमित करके हक देंगे. लेकिन, कई सरकारों को लगातार देखा है, किसी ने भी इन गरीबों को उनका हक दिलाने को लेकर हिम्मत नहीं दिखाई.
पढ़ें: नागौर में निकाय चुनाव हारी भाजपा, लेकिन RLP की कोई जिम्मेदारी नहीं, बेनीवाल का इशारा तो यही है!
बेनीवाल ने कहा कि इस फैसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और शहरी विकास मंत्री हरिदीप सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली के उन गरीबों की चिंता की. बेनीवाल ने कहा कि इस विधेयक से दिल्ली की कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे. जिनकी दुआएं प्रधानमंत्री को मिलेगी.
महाराष्ट्र को लेकर ली चुटकी
सदन में बोलने के दौरान बेनीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग कुछ दिन से ज्यादा राजी हो रहे है. क्योंकि दो तीन उपचुनाव जीत गए और महाराष्ट्र के अंदर हमारी शपथ हो गई. लेकिन विपक्ष ने पूरा का पूरा 'मिक्स वेज' बना दिया महाराष्ट्र के अंदर.