उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश में भर में कांग्रेस की ओऱ से जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन भाजपा इन बीते 4 साल को लेकर (Kataria on Gehlot government 4 years) गहलोत सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. प्रदेश सकरार के कार्यकाल 4 वर्ष पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही राहुल गांधी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर भी कटारिया (Kataria comment on Rahul Gandhi) ने तंज कसा है. कटारिया ने कहा कि दाढ़ी बढ़ा लेने और तिलक लगा लेने से काई साधु नहीं बन जाता है. साधु बनने के लिए आचरण को सुधारना पड़ेगा और जनता आप को परखेगी.
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कटारिया ने कहा कि जब भी राजस्थान का इतिहास लिखा जाएगा तो ये बीते चार साल प्रदेश की बर्बादी के रूप में लिखे जाएंगे. सरकार की आपसी लड़ाई से प्रदेश की जनता लुटी जा रही है और प्रशासन पर सरकार का काई कंट्रोल नहीं है. सरकार बीते चार सालों में अपने बजट को धरातल पर नहीं उतार पाई है. सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है. आज भी युवाओं को नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
पढ़ें. चीन के साथ सैन्य झड़प के मसले पर बयान देकर घिरे राहुल गांधी, बीजेपी ने लिया आड़े हाथ
कितनी ही प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट हो गए लेकिन सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई. कटारिया ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं है. प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है. सरकार वोट की राजनीति के चलते एक वर्ग के साथ तुष्टीकरण की नीति अपना रही है.